Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


कुशाल पंजाबी कौन थे और उनकी मृत्यु का क्या कारण था ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) ने गुरुवार देर रात बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 37 वर्ष के थे. कुशल पंजाबी ने बॉलीवुड में 'काल' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों और रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' में काम किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब दो बजे कुशल के माता-पिता को उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला. कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi Suicide) ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया जाए.


0
0

Content writer | पोस्ट किया


कुशल पंजाबी छोटे पर्दें के जाने माने और बहुत फेमस अभिनेता थे | उन्होनें अपने करियर में कई फिल्मों में छोटे-मोठे किरदार भी निभाएं है | उन्हें छोटे रियलिटी शो का किंग भी माना जाता था क्योंकि उन्होनें कई डांस और mtv चैनल के शो में भाग लिया था | मगर अब वह हमारे बीच नहीं रहे है उन्होनें अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कुशल पंजाबी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कुशल के सुसाइड करने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं एक्टर की मौत से टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया। कलाकार और फैंस उनकी मौत की खबर से सदमे में हैं।यह पूरे बॉलीवुड और छोटे परदे के लिए शॉकिंग न्यूज़ थी | कुशल पंजाबी की मौत पर पंजाबी सिंगर और रैपर बाबा सहगल ने शोक व्यक्त करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।

कुशल के निधन पर सिंगर बाबा सहगल ने कुशल के साथ एक फोटो ट्वीट कर लिखा, 'मैं नहीं मान सकता कि कुशाल अब इस दुनिया में नहीं हैं। हमेशा हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने और एक बेहतरीन पिता। वह दोस्त था लेकिन मेरे लिए एक छोटे भाई की तरह था। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।'

आपको बता दे की कुशल के पास से एक नोट भी मिला है जिसमें उन्होनें किसी को भी अपने जाने का ज़िम्मेदार नहीं ठहराया है |उन्हें आखिरी बार टीवी शो बिष में देखा गया था। कुशल पंजाबी ने फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य, करण जौहर की फिल्म काल, निखिल आडवाणी की 'सलाम-ए-इश्क' और विवेक अग्निहोत्री की 'दे दना दन गोल' जैसी फिल्मों में काम किया था।एक अद्भुत ऐक्टर होने के साथ-साथ कुशल पंजाबी एक शानदार डांसर भी थे। वह एक प्रफेशनल जैज और हिप हॉप डांसर थे। कुशल पंजाबी को आउटडोर खेल भी बेहद पसंद थे।

Letsdiskuss



0
0

');