पूनम पांडेय का जन्म 11 मार्च 1991 को दिल्ली में हुआ था। पूनम ने दिल्ली से ही अपनी शिक्षा प्राप्त की थी और इसके बाद 18 साल की उम्र में मॉडलिंग करने लगी थी। पूनम पांडेय भारतीय मॉडल व अभिनेत्री थी जो अपने दबंग अंदाज के लिए लोकप्रिय थी। साल 2011 में पूनम पांडे किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनके सुर्खियों में आई थी। पूनम पांडे की पहली फिल्म नशा थी जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। पूनम पांडे अपनी सोशल मीडिया तस्वीरों तथा वीडियो के कारण हमेशा विवादों में रहती थी।
साल 2011 में पूनम पांडे ने एक विडियो संदेश के जरिए चौंका देने वाला वादा किया था कि अगर भारत क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच जीत जाता है तो वे अपने कपड़े उतार देगी। अपने बिंदास अंदाज के चलते वे अक्सर सोशल मीडिया में बनी रहती थी।
पूनम पांडे की शादी साल 2020 में सैम बॉम्बे से हुई थी और शादी के 10 दिन बाद ही पूनम की शिकायत पर सैम को पुलिस ने मारपीट के आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद दोनो का तलाक हो गया था।
2 फरवरी 2024 को पूनम पांडे के मैनेजर ने उनके आॉफिशयल इंस्टाग्राम पेज से दावा किया है कि पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर की वजह से देहांत हो गया है। उनके आॉफिशयल इंस्टाग्राम पेज से लिखा गया है कि यह सुबह हमारे लिए अत्यंत दुखद है। हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुःख हो रहा है कि सर्वाइकल कैंसर से हमारी प्यारी पूनम अब हमारे बीच नहीं रहीं। अपने जीवनकाल में उन्होंने हर किसी को अपना स्नेह दिया। इस दुख की घड़ी में, हम आपसे निजता का अनुरोध करते हैं और उनके द्वारा साझा किए गए हर पल को प्यार से याद करते हैं।
Loading image...