कई हफ़्तों से दर्शकों को इंतज़ार था की रियलिटी शो 'नच बलिए 9' का विनर कौन होगा | तो आपको बता दें के इस शो में प्रिंस नरूला (Prince Narula) और उनकी पत्नी युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने बाज़ी मारी और शो जीत लिया। तीन नवंबर को शो का ग्रैंड फिनाले था जिसमें सिनेेेमा जगत से जुड़ी हुई कई हस्तियां पहुंची थीं। इन हस्तियों में जीनत अमान, आशा पारिख, कार्तिक आर्यन, अन्नया पांडे, भूमि पेडनेकर, गोविंदा, अनिल कपूर जैसे बड़े बड़े अभिनेताओं के नाम शामिल है।
प्रिंस और युविका जहां एक ओर शो के विजेता रहे तो वहीं दो जोड़ियां शो की रनर अप रहीं। इन दो जोड़ियों के नाम अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी और विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली हैं। सभी ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और शो के अंतिम पड़ाव पहुचें | अनीता-रोहित पहले रनर अप रहे और विशाल-मधुरिमा दूसरे रनर अप रहे। हालांकि शो के फिनाले से पहले ही इन प्रिंस और युविका के शो जीतने की खबरें आ रही थीं। जिससे एक बात तो बिलकुल सच है के शो से कही न कही प्रिंस और युविका ने सबसे ज्यादा दर्शकों का दिल जीता और अच्छा ख़ास फैन बेस बनाया | अब देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होगा के क्या प्रिंस और युविका आगे भी किसी रियल्टी शो में एक साथ नज़र आएंगे | हल्की वह अभी mtv के एक शो में भी साथ आये थे जहाँ उन्होंने डांस परफॉरमेंस दिया था |