'द सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता से जुड़े हावड़ा, एक गरीब बस्ती के बारे में बताएं गई एक गाथा है। द सिटी ऑफ जॉय को डामिनिक लेपियर ने लिखा है। इस कहानी में यह दिखाया गया है कि कैसेपोलैंड का रहने वाला एक फादर स्टीफन जिसे आनंद नगर नामक स्थान पर लोगों के उद्धार करने के लिए भेजा जाता है। परंतु फादर स्टीफन ऐसा नहीं करता । वो गरीब बस्तियों के बीच में रहना पसंद करता हैं और उन गरीब लोगों की भांति जीवन जीना शुरु कर देता हैं।Loading image...
और पढ़े- अष्टाध्यायी ’किस प्रकार की पुस्तक है और इसे किसने लिखा है?