digital marketer | पोस्ट किया |
online journalist | पोस्ट किया
दरअसल टीवी शो 'चंद्रगुप्त मोर्य' के सेट पर फैजल खान के साथ एक हादसा हो गया था जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि शूटिंग के दौरान फैजल खान घोड़े पर सवार होकर एक शॉट दे रहे थे तभी घोड़े से उतरते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर गए।
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
नच बलिए एक पॉपुलर डांस रिआलिटी प्रोग्राम है जिस में काफी सारे उभरते अदाकार और डांसर्स अपनी प्रतिभा दिखाते है। हाल में इस प्रोग्राम का सीजन 9 चल रहा है जिस में एक कंटेस्टेंट थे फैज़ल खान जो की टीवी सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्य का भी एक हिस्सा है। इस सीरियल में एक स्टंट करते हुए फैज़ल खान इंजर्ड हो गए है और डॉक्टर्स ने उन्हें आठ हप्ते तक आराम करने को कहा है। इसी के चलते फैज़ल खान को अब नच बलिए छोड़ना पड़ा है।
सौजन्य: जागरण
0 टिप्पणी