नच बलिए एक पॉपुलर डांस रिआलिटी प्रोग्राम है जिस में काफी सारे उभरते अदाकार और डांसर्स अपनी प्रतिभा दिखाते है। हाल में इस प्रोग्राम का सीजन 9 चल रहा है जिस में एक कंटेस्टेंट थे फैज़ल खान जो की टीवी सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्य का भी एक हिस्सा है। इस सीरियल में एक स्टंट करते हुए फैज़ल खान इंजर्ड हो गए है और डॉक्टर्स ने उन्हें आठ हप्ते तक आराम करने को कहा है। इसी के चलते फैज़ल खान को अब नच बलिए छोड़ना पड़ा है।
Loading image... सौजन्य: जागरण
सूत्रों से बात करते हुए उनके डांस पार्टनर ने बताया की फैज़ल को हॉस्पिटल से तो डिस्चार्ज कर दिया गया है पर वो अभी परफॉर्म नहीं कर सकते और इसीलिए इस प्रोग्राम से उन्हें बाहर होना पड़ा है। अपनी अदाकारी और डांस के लिये फेमस इस कलाकार की तकलीफ पर भी उन्होंने कहा की जिंदगी सब से ऊपर होती है और में फैज़ल को इस हाल में नहीं देख सकती। इस बार शायद किस्मत ने साथ नहीं दिया पर फैज़ल जरूर अपनी वापसी करेंगे और फिर से एक बार उनके फैंस को उनका वही किरदार देखने को मिलेगा। इस हादसे की वजह से अगले कुछ दिन वो किसी भी प्रोग्राम में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे।