Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


Google ने सभी यूज़र्स को ब्राउजर अपडेट करने की चेतावनी क्यों दी ?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


गूलर क्रोम इस्तेमाल करने वाले सभी यूज़र्स के लिए यह जानना बहुत जरुरी है की Google ने सभी यूज़र्स को ब्राउजर अपडेट करने की चेतावनी क्यों दी है, आपको बता दूँ की दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने यूजर्स को Google Chrome को अपडेट करने के लिए कहा क्योंकि Google Chrome के मौजूदा वर्जन के इस्तेमाल से साइबर अटैक हो सकता है , जिससे आपका सारा डाटा बहुत आसानी से हैक किया जा सकता है और आपके सिस्टम में वायरस आ सकता है इतना ही नहीं बल्कि यह बात आगे चल करबहुत खतरनाक साबित हो सकतीहै, यही वजह है की गूगल ने अपडेट को कहा| ऐसी परिस्थति में कंपनी ने सभी क्रोम यूजर्स को चेतावनी देते हुए बताया की जल्द से जल्द Google Chrome का लेटेस्ट वर्जन 72.0.3626.12 में अपडेट कर लें, ताकि आपको हैकिंग और बाकी परेशानियों का सामना करना ना पड़ें और बताया की यूजर्स को अपडेट करने के लिए इसलिए कहा क्योंकि कंपनी ने अभी हाल ही में क्रोम के लेटेस्ट वर्जन 72.0.3626.12 को रोलआउट किया है, क्रोम का लेटेस्ट वर्जन रोलआउट करने के दौरान गूगल ने कहा था कि CVE-2019-5786 नाम की गड़बड़ी को फिक्स करने के बाद क्रोम का नया वर्जन रोलआउट किया जा रहा है |


Letsdiskuss(courtesy-Mashable)



0
0

');