Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


राहुल गाँधी ने क्यों मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया कहा?


0
0




@letsuser | पोस्ट किया


केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी समेत कई बीजेपी सांसदों ने संसद में इस बयान पर कड़ा विरोध जताया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाकर सख़्त एक्शन लेने की मांग की है.

राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी रैली में कहा था, ''नरेंद्र मोदी ने कहा था- मेक इन इंडिया. अब आप जहां भी देखो. अब मेक इन इंडिया नहीं...रेप इन इंडिया है. अखबार खोलो. झारखंड में महिला से बलात्कार. उत्तर प्रदेश में देखो तो नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला का रेप किया. उसके बाद उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है. नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते. हर प्रदेश में हर रोज़ रेप इन इंडिया. मोदी जी कहते हैं- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. मोदी जी, आपने ये नहीं बताया कि किससे बचाना है. बीजेपी के एमएलए से बचाना है.''



0
0

Content writer | पोस्ट किया


हमेशा की तरह इन दिनों भी राहुल गाँधी चर्चा का विषय बनें हुए है,मगर उनका मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया वाला बयान कितना सही है कितना गलत यह जनता बहुत खूब जानती है तो चलिए आपको बतातें है आखिर क्या है पूरा मामला| आखिर ऐसा क्या हो गया जो राहुल गाँधी ने मेक इन इंडिया को बना दिया रेप इन इंडिया|



Letsdiskuss -moneycontrol


अपनी एक चुनावी रैली के दौरान राहुल ने यह शब्द इस्तेमाल किये थे और उनका कहना यह था की भले ही मोदी जी हर जगह मेक इन इंडिया के नारे गए रहे हो तुकबंदी करने के लिए राहुल गाँधी का बयान आया की इंडिया के हालत देखते हुए अब यह सिर्फ रेप इन इंडिया रह गया है | इसी बात का बवाल संसद से ले कर बाहर तक बना हुआ है | जिसके विरोध में स्मृति ईरानी ने भी राहुल गाँधी का विरोध किया है |


मगर पूरे मामलें पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'रेप इन इंडिया' वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया है, इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मैं इसके लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा | खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को 'रेप कैपिटल' कहा था, मगर अब मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं | ऐसे में मेक इन इंडिया' की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने सोचा... अखबार में रोज रेप की खबर छप रही है, उन्‍नाव में बीजेपी विधायक ने महिला का रेप किया, अखबार में पढ़ रहे हैं, इसलिए मैंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया|



0
0

');