Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sher Singh

Social Activist | पोस्ट किया |


ओपिनियन पोल फेल क्यों होते हैं?


2
0




| पोस्ट किया


ओपिनियन पोल इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि जनता के मुद्दे पर दिन प्रतिदिन बदलते रहते हैं और जब ओपिनियन पोल आता है तो किसी एक पक्ष में सार्वजनिक हो जाता है और उसके बाद चुनाव होने के बाद तक एग्जिट पोल में वही मुद्दे बदल जाते हैं। जिस पार्टी को ओपिनियन पोल में हार का सामना होता दिखता है वह तुरंत अपनी नीति बदल कर जनता को अपने पक्ष में करने के लिए नए फैसले लेना शुरू कर देती है और इस तरह से चुनाव आते-आते ओपिनियन पोल फेल हो जाता है जबकि एग्जिट पोल चुनाव के बाद तुरंत किया गया poll होता है जिसमें मतदाता मतदान कर चुका होता है।Letsdiskuss


0
0

');