लोग धूम्रपान क्यों करते है ?

| Updated on August 3, 2023 | Health-beauty

लोग धूम्रपान क्यों करते है ?

5 Answers
633 views

@dalabirasimha7084 | Posted on February 15, 2018

आज के वर्तमान समय में धूम्रपान एक आदत से ज्यादा फैशन बन गया है | लोग सिगरेट पीना अपनी शान समझते है | धूम्रपान करना आदत से ज्यादा लोगो की जीवन शैली में उनका स्तर बताने का जरिया बनगया है | लोगो से उनके धूमप्रान का कारण पूछा जाए तो वो कहते है के वे परेशान है और इससे उनका मानसिक तनाव कम होता है,जबकि ऐसा नहीं है |अक्सर कोई इंसान धूम्रपान इसलिए करता है क्योकि उसके परिवार में कोई इस आदत में हो,या दोस्तों के दबाब में आकर अधिकतर लोग करते है | कुछ लोग इसमे अपना व्यक्तिगत कौशल समझते है | धूम्रपान इंसान को सबसे दूर करता है और इसका कारण वो खुद से दूर होता चला जाता है|


धूम्रपान के प्रमुख कारण :-

उदास रहना व चिड़चिड़ा होना,ज्यादा बाते न करना बस खुद में ही रहना,स्पष्ट रूप से ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होने के कारण ,किसी भी प्रकार का डर इंसान को नशे की तरफ ले जाता है |


धूम्रपान से कैसे बचे :-

अपने आप को व्यस्त रखे और अपने हाथो को विचलित ने होने दे |एक नया शौक बनाने की कोशिश करे,चुइंगम चबाना और अधिक पानी पीना | अपना ध्यान नशे से दूर करने की कोशिश करे | अन्य लोगो से संपर्क बना कर रखे,उनसे बाते करे,खुद को अकेला न होने दे |


Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 30, 2022

आज इस पोस्ट के माध्यम से पूछा गया है कि लोग धूम्रपान क्यों करते हैं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि धूम्रपान करने के पीछे का कारण क्या हो सकता है। पहले तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आधे से ज्यादा लोग धूम्रपान इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि धूम्रपान करना एक फैशन है। दूसरी बात यह है कि बहुत से लोग अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए धूम्रपान का प्रयोग करते हैं। उनका मानना होता है कि धूम्रपान करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती है। इसलिए तो अधिक से अधिक धूम्रपान का सेवन करते हैं।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 23, 2022

आज कल की भगादौड़ी ज़िन्दगी मे लोगो को किसी ना किसी चीज की टेन्शन रहती ही है और वह अपनी टेंशन को कम करने के लिए सिगरेट पीने लग जाते है जिस कारण से धीरे -धीरे धूम्रपान करने की लत लग जाती है। वही कुछ लोग एक -दूसरे को धूम्रपान करते हुये देख कर या फिर वह गलत लोगो के संगत मे आकर धूम्रपान करने लगते है, और उनको धूम्रपान करने के बाद अच्छी नीद आती है इसलिए वह रोज धूम्रपान करते है।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 2, 2023

कई लोगो धूम्रपान इसलिए करते है क्योंकि उन्हें धूम्रपान करने से सुकून मिलता है क्योकि धूम्रपान मे नशा रहता है और जो लोग एक बार नशा करते है, उन्हें बार -बार धूम्रपान करने की आदत लग जाती है और उनकी यही आदत नहीं छूटती है और वह दिन मे 4-5बार धूम्रपान करने लगते है और धीरे -धीरे धूम्रपान करने की वजह से कैंसर, टीवी जैसी घातक बीमारी होने की संभावनाये बढ़ जाती है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 3, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि आज की युवा पीढ़ी धूम्रपान से ग्रसित है ऐसे बहुत से कम लोग ही होंगे जो धूम्रपान का सेवन नहीं करते होंगे तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि लोग धूम्रपान क्यों करते हैं धूम्रपान पहले करने में अच्छा लगता है और फिर वह धीरे-धीरे लोगों की आदत बन जाती है धूम्रपान की लत इतनी खतरनाक होती है कि यदि धूम्रपान ना करें तो लोगों को बेचैनी सी होने लगती है। लोगों को यह बात आता है कि धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है लोग फिर भी अपनी सेहत के साथ खेलवाड़ करते है।

Loading image...

0 Comments