लोग धूम्रपान क्यों करते है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


लोग धूम्रपान क्यों करते है ?


5
0




Mechanical engineer | पोस्ट किया


आज के वर्तमान समय में धूम्रपान एक आदत से ज्यादा फैशन बन गया है | लोग सिगरेट पीना अपनी शान समझते है | धूम्रपान करना आदत से ज्यादा लोगो की जीवन शैली में उनका स्तर बताने का जरिया बनगया है | लोगो से उनके धूमप्रान का कारण पूछा जाए तो वो कहते है के वे परेशान है और इससे उनका मानसिक तनाव कम होता है,जबकि ऐसा नहीं है |अक्सर कोई इंसान धूम्रपान इसलिए करता है क्योकि उसके परिवार में कोई इस आदत में हो,या दोस्तों के दबाब में आकर अधिकतर लोग करते है | कुछ लोग इसमे अपना व्यक्तिगत कौशल समझते है | धूम्रपान इंसान को सबसे दूर करता है और इसका कारण वो खुद से दूर होता चला जाता है|


धूम्रपान के प्रमुख कारण :-

उदास रहना व चिड़चिड़ा होना,ज्यादा बाते न करना बस खुद में ही रहना,स्पष्ट रूप से ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होने के कारण ,किसी भी प्रकार का डर इंसान को नशे की तरफ ले जाता है |


धूम्रपान से कैसे बचे :-

अपने आप को व्यस्त रखे और अपने हाथो को विचलित ने होने दे |एक नया शौक बनाने की कोशिश करे,चुइंगम चबाना और अधिक पानी पीना | अपना ध्यान नशे से दूर करने की कोशिश करे | अन्य लोगो से संपर्क बना कर रखे,उनसे बाते करे,खुद को अकेला न होने दे |


Letsdiskuss


5
0

Occupation | पोस्ट किया


आज कल की भगादौड़ी ज़िन्दगी मे लोगो को किसी ना किसी चीज की टेन्शन रहती ही है और वह अपनी टेंशन को कम करने के लिए सिगरेट पीने लग जाते है जिस कारण से धीरे -धीरे धूम्रपान करने की लत लग जाती है। वही कुछ लोग एक -दूसरे को धूम्रपान करते हुये देख कर या फिर वह गलत लोगो के संगत मे आकर धूम्रपान करने लगते है, और उनको धूम्रपान करने के बाद अच्छी नीद आती है इसलिए वह रोज धूम्रपान करते है।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आज इस पोस्ट के माध्यम से पूछा गया है कि लोग धूम्रपान क्यों करते हैं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि धूम्रपान करने के पीछे का कारण क्या हो सकता है। पहले तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आधे से ज्यादा लोग धूम्रपान इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि धूम्रपान करना एक फैशन है। दूसरी बात यह है कि बहुत से लोग अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए धूम्रपान का प्रयोग करते हैं। उनका मानना होता है कि धूम्रपान करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती है। इसलिए तो अधिक से अधिक धूम्रपान का सेवन करते हैं।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


कई लोगो धूम्रपान इसलिए करते है क्योंकि उन्हें धूम्रपान करने से सुकून मिलता है क्योकि धूम्रपान मे नशा रहता है और जो लोग एक बार नशा करते है, उन्हें बार -बार धूम्रपान करने की आदत लग जाती है और उनकी यही आदत नहीं छूटती है और वह दिन मे 4-5बार धूम्रपान करने लगते है और धीरे -धीरे धूम्रपान करने की वजह से कैंसर, टीवी जैसी घातक बीमारी होने की संभावनाये बढ़ जाती है।Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी को पता है कि आज की युवा पीढ़ी धूम्रपान से ग्रसित है ऐसे बहुत से कम लोग ही होंगे जो धूम्रपान का सेवन नहीं करते होंगे तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि लोग धूम्रपान क्यों करते हैं धूम्रपान पहले करने में अच्छा लगता है और फिर वह धीरे-धीरे लोगों की आदत बन जाती है धूम्रपान की लत इतनी खतरनाक होती है कि यदि धूम्रपान ना करें तो लोगों को बेचैनी सी होने लगती है। लोगों को यह बात आता है कि धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है लोग फिर भी अपनी सेहत के साथ खेलवाड़ करते है।

Letsdiskuss


0
0

');