आप सभी ने सुना ही होगा कि महामारी के दौरान महिलाओं को अचार पापड़, छूने से मना क्यों किया जाता है आखिर इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है आज हम आपको यहां पर बताएंगे। दोस्तों महिलाओं को माहवारी के समय अचार के डिब्बे छूने से मना इसलिए किया जाता है क्योंकि ऐसी मानता है कि महामारी के दौरान आचार के डिब्बे को छूने से अचार खराब हो जाता है हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि मासिक धर्म के दौरान खाना को छूने से खाना अशुद्ध हो जाता है यही वजह है कि महामारी के दौरान आचार पापड़ को नहीं छूने दिया जाता।
यह भी पढ़े -भारत के 10 बेहतरीन और सदाबहार व्यंजन कौन से हैं?
Loading image...