System Engineer IBM | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पिछले महीने देश में हुए बमधमाकों में काफी जाने गई है और इस की जिम्मेदारी एक मुस्लिम आतंकी संगठन ने ली है। इस के चलते काफी अरसे से यहां मुस्लिमो को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बात को लेकर वर्तमान सरकार में बने मुस्लिम मंत्रियो ने इस्तीफे दे दिए है।
सौजन्य: इंडिया टीवी
उनका कहना है की इस तरह से उन्हें निशाना बनाना सही नहीं है। इसी बात को लेकर सरकार में बने हिन्दू मंत्री भड़क गए है की इस तरह इस्तीफे देने से समस्या हल नहीं होनेवाली। अभी देश आतंरिक समस्याओ से लड़ रहा है और उस वक्त सबको मिलकर इस समस्या का मुकाबला करना चाहिए।
0 टिप्पणी