Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vansh Chopra

System Engineer IBM | पोस्ट किया |


मुस्लिम मंत्रियों के इस्तीफे पर क्यों भड़कें हिन्दू मंत्री?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पिछले महीने देश में हुए बमधमाकों में काफी जाने गई है और इस की जिम्मेदारी एक मुस्लिम आतंकी संगठन ने ली है। इस के चलते काफी अरसे से यहां मुस्लिमो को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बात को लेकर वर्तमान सरकार में बने मुस्लिम मंत्रियो ने इस्तीफे दे दिए है।

Letsdiskuss सौजन्य: इंडिया टीवी

उनका कहना है की इस तरह से उन्हें निशाना बनाना सही नहीं है। इसी बात को लेकर सरकार में बने हिन्दू मंत्री भड़क गए है की इस तरह इस्तीफे देने से समस्या हल नहीं होनेवाली। अभी देश आतंरिक समस्याओ से लड़ रहा है और उस वक्त सबको मिलकर इस समस्या का मुकाबला करना चाहिए।

यहां पर गौर तलब बात ये है की देश में बौद्धों की पॉपुलेशन काफी है और ऐसे ही एक बौद्ध साधू ने इन मंत्रियो पर आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से इन के इस्तीफे की मांग की थी। यहां के हिन्दू मंत्रियो ने बौद्ध साधू की इस मांग की भी कड़ी आलोचना की है और उसे निंदायोग्य बताया है।
हाल में तो यह छोटा सा मुल्क आतंक और विविध जाती के लोगो के बीच के तनाव के दौर से गुजर रहा है और हर मुमकिन कोशिश की जा रही है की देश में कानून, व्यवस्था और शांति बनी रहे।



0
0

');