Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


घर में पारिजात का पेड़ क्यों लगाते हैं?


30
0




Occupation | पोस्ट किया


जिस घर मे पारिजात का पेड़ लगा होता है, उस घर मे माँ लक्ष्मी का वास होता है।पारिजात के फूल की खुशबू से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते है आपका जीवन खुशहाल रहता है। किसी तरह की परिवार मे झड़ाई झगड़ा का माहौल नहीं रहता है, घर मे चारो तरफ ख़ुशीयाँ ही खुशियाँ बनी रहती है।पारिजात का फूल केवल रात के समय ही खिलता है, और सुबह होते ही पारिजात का फूल मुरझा जाता है।Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि लोग अपने घर पर पराजित का पेड़ क्यों लगाते हैं कहा जाता है कि जिस घर में पराजित का पेड़ होता है वहां साक्षात लक्ष्मी का वास होता है क्योंकि पराजित के फूलों की सुगंध इतनी ज्यादा खुशबूदार होती है कि अपने मन के तनाव को हटाकर खुशियां ही भरने की ताकत होती है। पराजित फूल की सुगंध से मस्तिष्क मे जो भी टेंशन है उसे शांत कर देती है तथा घर परिवार में ही खुशियां होती है और लंबी आयु की प्राप्ति भी होती है.।Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि घर में पारिजात का पेड़ क्यों लगाते हैं। घर में पारिजात का पेड़ इसलिए लगाते हैं क्योंकि पारिजात के पेड़ से जो फूल खिलते हैं उनमें इतनी सुगंध होती है कि हमारे तनाव को दूर कर देती है। जिस घर में पारिजात का पेड़ लगा होता है वहां लक्ष्मी का निवास होता है। क्योंकि लक्ष्मी जी को पारिजात का पुष्प अर्पित किया जाता है और उन्हीं फूलों का अर्पित किया जाता है जो अपने आप पेड़ से टूट कर नीचे गिरे हैं। और घर में पारिजात का पेड़ लगाने से लड़ाई झगड़े नहीं होते है। घर में खुशियां बनी रहती है।Letsdiskuss


14
0

');