Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
हमारे देश में जामुन की लकड़ी का प्रयोग नाव की तली बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि इसकी लकड़ी नाव के निचली सतह जो हमेशा पानी पर रहती है उसे जामुन की लकड़ी से बनाया जाता है जिस प्रकार यदि किसी टंकी के पानी में जामुन की लकड़ी का छोटा सा टुकड़ा गिर जाता है तो टंकी के पानी को सड़ने से बचाता है और उसमें शैवाल नहीं लगते हैं इसलिए जामुन की लकड़ी बहुत ही उपयोगी होती है। और जब गांव में कुआं खोदने का काम किया जाता है तो उसके तलहटी में जामुन की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है देहाती भाषा में जमोट कहते हैं अधिकतर लोग जामुन की लकड़ी का प्रयोग घर बनाने में भी करते हैं।
0 टिप्पणी