वर्जिनिटी को किसी एक तरह से नहीं समझाया जा सकता. वर्जिन किसको समझा जाता है, इसके ऊपर भी लोगों की अपनी-अपनी सोच है. अधिकतर जब वर्जिन होने की बात की जाती है, तो वो अकसर महिलाओं के सन्दर्भ में ही की जाती है. पुरुष की वर्जिनिटी को कई समाजों में उतनी अहमियत नहीं दी जाती. अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि जिस लड़की ने कभी सेक्स नहीं किया हो, वो वर्जिन होती है. अधिकतर लोगों का मानना है कि सच करते समय अगर योनि से खून निकले तो समझा जाएगा कि वह वर्जन है नहीं तो उसने पहली अपनी वर्जिनिटी खो दी है यह धारणा समाज में आज बहुत ज्यादा प्रचलित है.
कोई भी पुरुष यह चाहता है कि उसकी होने वाली पत्नी वर्जन हो और वह पहले कभी भी किसी के साथ संबंध ना बना चुकी हो. मगर पुरुष इस बात को नहीं सोचता है कि खुद वर्जन है क्या उसने पहले कभी किसी से सेक्स किया है या नहीं किया है.इस बात को वह नहीं सोचेगा मान लीजिए अगर कोई पुरुष सेक्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कर लेता है और बाद में उसको छोड़ देता है और फिर उसके बाद शादी के लिए जो हमसफर चुनता है वह उसको वर्जन पाना चाहता है.सोचने वाली बात यह है कि जब उसने एक लड़की से पहले सेक्स किया और उस लड़की की वर्जिनिटी चली गई तो क्या उस लड़की की जिस लड़के से शादी होगी वह भी अगर उस लड़के की तरह सोच रखेगा कि उसको जो पत्नी मिलेगी वह वर्जन मिले ऐसा तो नहीं हो सकता ना...यह सोच रखना है अपने आप में एक बहुत बड़ी शर्मिंदगी है खुद किसी के साथ सेक्स करो वह ठीक है मगर पत्नी वर्जिन चाहिए यह किस हद तक ठीक है. यह बात हमारी घटिया मानसिकता को दर्शाता है.
कई रिसर्च में पाया गया है कि जरूरी नहीं है अगर लड़की की योनि में खून निकले तो वह वर्जन है ऐसा बिल्कुल नहीं है रिसर्चरस का कहना है कि कई बार योनि में खून नहीं निकलता है तो इसकी वजह उस शरीर पर भी निर्भर करता है क्योंकि कई बार लड़की के शरीर में कुछ कारणों के चलते खून नहीं निकलता है इसका मतलब यह नहीं कि वह वर्जन नहीं है मगर धारणाएं ऐसी है कि खून निकलेगा तो वह वर्जन है. हर लड़की पर इस बात का दबाव बना रहता है कि वह अपने पति को खुश कर सके मगर कई बार लड़की को भी नहीं पता होता कि अगर खून नहीं निकलेगा तो उसका पति उस से नाराज रहने लग जाएगा और उस पर आरोप लगाएगा कि उसने पहले भी किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं जो कि यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. कई बार लड़कियां खेलकूद की वजह से भी अपनी वर्जिनिटी खो देती हैं.