पत्रकारिता की दुनिया में अर्णब गोस्वामी के नाम को कोई परिचय की जरुरत नहीं है। अर्णब रिपब्लिक टीवी के मेनेजिंग डायरेक्टर और एक प्रसिद्ध पत्रकार है जो की किसी भी राजनेता या अभिनेता के इंटरव्यू लेने में और सच उगलवाने में काफी महारत रखते है। हालांकि हाल के एक मामले में अर्णब फंसते दिख रहे है और उन के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने का आदेश भी जारी हो चुका है।
सौजन्य: इंडियन एक्सप्रेस
मामला है सुनंदा पुष्कर की मौत का जिस में कांग्रेस के जाने माने नेता और एमपी शशी थरूर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। रिपोर्ट के अनुसार शशी थरूर ने अर्णब गोस्वामी, एक अन्य पत्रकार और रिपब्लिक टीवी पर सुनंदा पुष्कर के आत्महत्या के मामले में जो की अभी इन्वेस्टीगेशन में है, कुछ रिपोर्ट चोरी कर के अपने चैनल पर दिखाने का आरोप लगाया है। कोर्ट को भी इन आरोपों में वजूद लगने से अर्णब के खिलाफ एफआईआर दाखिल कर के मामले की छानबीन के आदेश दीये गए है।
कोर्ट ने अपने आदेश में बताया है क्युंकी ये मामला अभी कोर्ट में सब्ज्युडिश है, इस तरह के गोपनीय दस्तावेज का लिक होना जांच पर असर कर सकता है और पुलिस के ये गोपनीय दस्तावेज आरोपियों के पास कैसे पहुंचे उस की इन्क्वायरी करनी जरूरी है। इस आदेश से पत्रकारों में सनसनी फ़ैल चुकी है।