System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |
Entertainment Journalist | पोस्ट किया
अक्सर इस बात को लेकर ये चर्चा की जाती है कि बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड प्रसिद्ध क्यों है या फिर ये ख्याल भी मन में आता है कि हॉलीवुड का दर्जा बॉलीवुड से ज्यादा क्यों है? इस बात को समझने के लिए हमें कई जरूरी चीजों पर गौर करना होगा | सबसे पहले तो ये बात आती है कि बॉलीवुड में जो फिल्में बनती है वो ज्यादातर प्रेम कहानी और फिर फैमिली ड्रामा पर बनती हैं | कई साल से बॉलीवुड के कंटेंट को अगर आप देखें तो ये दो चीजें निरंतर चली आ रही हैं | अब ऐसे में हमें बॉलीवुड में नए गाने और नए एक्टर्स तो देखने मिलते हैं लेकिन इसके कंटेंट में नयापन आना अभी बाकी है | अक्सर दर्शक ये कहती हैं कि बॉलीवुड लव स्टोरीज से क्यों नहीं उभरता? यहां अब दर्शक नए एक्टर्स के कारण किसी फिल्म को देखने में रूचि दिखाते हैं | या फिर पसंदीदा स्टार कास्ट के चलते फिल्मों पर गौर किया जाता है |
0 टिप्पणी