रानू मण्डल का अब कोई गाना क्यों नहीं आ र...

image

| Updated on December 29, 2022 | Entertainment

रानू मण्डल का अब कोई गाना क्यों नहीं आ रहा है?

4 Answers
998 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 4, 2020

पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल रातों-रात सुपरस्टार बन गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां तक कि उनके पास रहने के लिए अपना घर तक नहीं था. इन बातों का खुलासा खुद रानू मंडल ने सोनी टीवी पर आने वाले शो सुपरस्टार सिंगर के मंच पर किया.ऐसा लगता था रानू मंडल को सब कहने के लिए समझाया गया था

उसके बाद क्या होता है कि हिमेश मंडल से अपनी फिल्म के लिए अनुरोध करते हुए हिमेश ने कहा, "आप बहुत सुरीला गाती हैं. मुझे सलमान भाई के पापा हमेशा कहते हैं कि अगर कोई टैलेंट दिखे तो आप उसे आगे लाने की पूरी कोशिश करो. इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरी फिल्म में एक गाना गाएं.

यह सारी कहानियां, रानू मंडल के फिल्म इंडस्ट्री में आने की पहले की है अब सवाल यह रहा कि रानू मंडल अब अचानक ही कहां गुम हो गईं हैं हर किसी के मन में सिर्फ यही सवाल रहता है कि मात्र कुछ सेकेंड का वीडियो था जिसमें रानू मंडल ने तेरी मेरी कहानी गाना गाया था जो की बहुत फेमस भी हुआ था मगर अब वह आवाज बिल्कुल भी दिखाई नहीं देती. कहीं ऐसा तो नहीं इसके पीछे हिमेश ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए रानू मंडल को आगे करके लोगों की सहानुभूति लेने का प्रयास किया था.

इस खेल को जरा ध्यान से समझिए.हिमेश रेशमिया की फिल्म आने के बाद रानू मंडल का दूर-दूर तक कहीं भी नामोनिशान नहीं दिखता है वास्तव में जो खेल खेला गया है वह रानू मंडल की गरीबी को मोहरा बनाकर खेला गया. हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को फेमस इसलिए करवाया था ताकि रानू मंडल को जो सहानुभूति भारत के लोगों से मिल रही है और विदेशों से भी मिल रही थी उस सहानुभूति का फायदा हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हारड़ी और हीर को भी मिल पाए जिससे हिमेष रेशमिया की फिल्म को देखने वालों की तादाद भी ज्यादा बढे.

रानू मंडल साथ-साथ में फेमस हो रही थी और रानू मंडल के फेमस होने का सारा श्रेय हिमेश अपनी फिल्म में भी चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने अपनी फिल्म में उन्हें गाना गाने का भी मौका दिया, गाना फेमस हुआ, ताकि फिल्म भी फेमस हो पाए. गाने के साथ हर भारतवासियों की रानू मंडल के लिए सहानुभूति थी जिस वजह से यह गाना फेमस भी हुआ. मगर लोगों की सहानुभूति हिमेश की फिल्म तक नहीं पहुंच पाए वह केवल मंडल तक ही सीमित रह गई.

वह कहते हैं ना कि अगर किसी काम में हमारा स्वार्थ भरा होता है तो वह काम ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है इसी तरह रानू मंडल ने तो खूब नाम कमाया मगर हिमेश रेशमिया की फिल्म का दूर-दूर तक सिनेमा हालो तक कोई अता पता ही नहीं लगा.कब फिल्म आई और कब गई इसका किसी को कुछ नहीं पता चला. और आज के समय में रानू मंडल का कहीं कोई नाम नहीं दिखाई देता है उनकी कहीं भी कोई खबर नहीं दिखाई देती है ऐसा लगता है जैसे रानू मंडल को केवल प्रायोजित तरीके से सुर्खियों में लाया गया था. सच तो यह है कि हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को केवल अपनी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया था.

Smiley face
2 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 26, 2022

पहले रानू मंडल के गाना तेरी मेरी कहानी बहुत ही फेमस गाना रहा लेकिन यह सिर्फ डिजिटल मीडिया की ताकत की वजह से ही हुआ है। लेकिन रानू मंडल तो पीछे कई सालो से गाना गा रही थी लेकिन तब उनके फेमस रानू मंडल क़ो सपोर्ट नहीं कर रहे है जिस कारण से उनको बॉलीबुड मे गाना गाने का मौका नहीं मिल रहा है डिजिटल मीडिया ही थी उनका एक वीडियो तब टिक टोक पर डाला गया तो डिजिटल मीडिया की वजह से वायरल हो गयी थी और उसका परिणाम रानू मंडल क़ो बहुत ही अच्छा मिला था लेकिन अब डिजिटल मिडिया उनको सपोर्ट नहीं कर रही इसलिए उनके कोई गाना नहीं आ रहा है।

Article image

2 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 27, 2022

जैसा कि आप सब जानते हैं कि रानू मंडल पहले रेलवे स्टेशन में गाना गाती थी। लेकिन जब से उन्होंने हिमेश रेशमिया जी के साथ तेरी मेरी सॉन्ग अपना डेब्यू किया है तब से उन्हें कई लोग जाने लगे थे। रानू मंडल का सॉन्ग तेरी मेरी कहानी सिर्फ डिजिटल मीडिया की ताकत से ही फेमस हुआ था। लेकिन अब डिजिटल मीडिया ही रानू मंडल को देखना पसंद नहीं करती है जिसकी वजह से उनके कोई भी गाने टिक टॉक पर नहीं आ रहे हैं।Article image

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 28, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई थी इन्होंने अपने गाने की शुरुआत तेरी मेरी कहानी से शुरुआत की थी जोकि हिमेश रेशमिया के साथ गाया गया था जो आगे चलकर बहुत ही पॉपुलर हो गया था लेकिन कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि रानू मंडल का अब कोई भी गाना सुनने को नहीं मिल रहा है ऐसा क्यों शायद आपको पता नहीं होगा। दोस्तों रानू मंडल डिजिटल मीडिया की ताकत से फेमस हुई थी लेकिन इस समय डिजिटल मीडिया वाली ही रानू मंडल को देखना पसंद नहीं करते इसलिए इस समय है रानू मंडल का कोई भी गाना सुनने को नहीं मिल रहा है।Article image

2 Comments