Occupation | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
हमने अक्सर देखा है के पपीते को अखबार मे लपेटकर रखा जाता है ,लेकिन ऐसा क्यू किया जाता है ?
बाज़ारो मे भी पपीते को अखबार मे ही लपेट कर रखा जाता है | ऐसा क्यू किया जाता है आज इस लेख के जरिये हम आपको इसकी जानकारी देंगे |
पपीते मे एथलीन नामक गैस पायी जाती है जो पपीते को यदि बाहर निकल जाए तो पपीता जल्दी खराब ओर नरम हो सकता है |
यदि इसे अखबार मे लपेट दिया जाता है तो इससे निकलने वाली एथलीन गैस बाहर नहीं निकल पाती है और पपीता ज्यादा समय तक अच्छा रहता है |
मार्कट से यदि हम कच्चा पपीता लाते है ओर उसे भी अखबार मे लपेट कर रख देते है ,तो एक दो दिन के अंतर से वह भी एथलीन गैस के कारण पक कर पीला हो जाता है | पपीते को कच्चा और पक्का दोनों रूपो मे खाया जाता है | इसका सेवन करने के अनेकों फायदे है |
पपीता खाने के फायदे :-
0 टिप्पणी