Loading image...
आइए जानते है रणबीर के बारें में कुछ रोचक बातें
- रणबीर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से है जो सबसे ज्यादा पैसे लेते है | और वह कुछ चुनिंदा फिल्में करना ही पसंद करते है |
- उन्हें ब्रांडेड चीज़ों का बहुत शौक है इसलिए उनकी कोशिश होती है वह ज्यादा से ज्यादा ब्रांडेड चीज़ों का इस्तेमाल करें यहाँ तक की उनके घर पर जो भी वह ब्रांडेड स्लीपर्स का ही इस्तेमाल करते है |
- 9 नवम्बर 2007 को रणबीर की पहली फिल्म सावरिया आयी मगर दर्शकों को उनका अंदाज़ तो पसंद आया मगर फिल्म की कहानी नहीं और यह फिल्म बड़े परदे की टॉप फ्लॉप फिल्म बनी |
- लेकिन कुछ करने का जूनून होता है वहां राह खुद मिलती है साल 2008 में आयी फिल्म बचना ए हसीनों से उन्होनें इस बात को साबित कर दिया के उनके अभिनय से टक्कर लेने वाला कोई नहीं है |
- अब तक रणबीर को 5 फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं |
- 11 नवंबर 2011 में आयी फिल्म रॉकस्टार ने उन्हें बहुत सरहाना दिलाई और बस फिर क्या था वह एक के बाद एक हिट फिल्म देते गए और कामयाबी की सीढ़ियां देते गए |
- अभी रणबीर आलिआ के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है |