| पोस्ट किया |
prity singh | पोस्ट किया
हाल ही में T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम लिखा हुआ देखा गया है क्रिकेट वर्ल्ड कप के कानून के अनुसार जो भी आयोजक देश होता है उसका नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा जाता है भारत आयोजक है T20 वर्ल्ड कप का ऐसे में सभी टीमों के जर्सी पर भारत का नाम ही होना चाहिए था लेकिन पाकिस्तान की जर्सी जो कुछ समय पहले वायरल हुई थी जिस पर भारत की जगह दुबई का नाम लिखा था लेकिन उस गलती को सुधारते हुए अब पाकिस्तान की नई जर्सी आई है जिस पर भारत का नाम लिखा है
इसे भी पढ़ें:- घूमने जाने के लिए सबसे सस्ता देश कौन सा है?
0 टिप्पणी