Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया | खेल


वीरेंद्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान क्यों कहते हैं?


2
0




amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया


भारतीय क्रिकेट टीम में विस्फोटक बल्लेबाज के लिए पहचाने जाने वाले दिल्ली के नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कारनाम किया था, जिसे आज भी याद किया जाता है. लगभग 14 साल पहले पाकिस्तान के मुल्तान शहर में हुए टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग ने तीहरा शतक जड़ा था. इस तीहरे शतक के बाद नजफगढ़ के वीरेंद्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान भी कहा जाने लगा. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 28 मार्च 2004 को वीरेंद्र सहवाग ने अजीबोगरीब कारनामा करके दिखाया जो उनसे पहले कोई भी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नहीं कर सका.


सहवाग तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने थे. उनसे पहले सिर्फ एकमात्र भारतीय खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 रन बनाए थे, वह वीवीएस लक्ष्मण थे. बता दें कि पाकिस्तान के मुल्तान शहर में हुए टेस्ट मैच में भी सहवाग की धुएंदार पारी देखने को मिली और उन्होंने सिर्फ 375 बॉल में 309 रन बना डाले. सहवाग की इस शतकीय पारी में 6 छक्के और 39 चौके शामिल थे और स्ट्राइक रेट 82 से ज्यादा का था. उन्होंने क्रीज पर 531 मिनट बल्लेबाजी की. यह मैच भारत ने एक पारी और 52 रनों से जीता था और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.

Letsdiskuss


1
0

');