फल काट कर क्यों नहीं खाने चाहियें |

C

| Updated on October 12, 2019 | Health-beauty

फल काट कर क्यों नहीं खाने चाहियें |

1 Answers
1,168 views
C

@chhavityagi1688 | Posted on October 12, 2019

अगर आप हमेशा स्वास्थ्य और ऊर्जावान रहना चाहतें है तो सेहत के लिए फलों से बेहतर कोई और खाने की चीज़ नहीं है आप चाहें तो फलों का जूस भी पी सकते है, या इसका सलाद बन कर भी खा सकते है लेकिन कभी आपके दिमाग में यह बात आयी है के फलों को काट कर क्यों नहीं खाना चाहिए? क्या इसके कोई नुक्सान भी हो सकते है तो इसका जवाब हम आपको देते है आखिर क्यों फलों को काट कर नहीं खाना चाहिए |

Loading image...

मिनरल्स की कमी हो जाती है
ताजे फल का सेवन आपके शरीर में मिनरल्स की मात्रा को पूरा करने में मदद करता है, और साथ ही यदि आप बहुत अधिक समय तक रखे कटे हुए फल का सेवन करते है, तो उसमे मिनरल्स नहीं रह पाते जिसकी वजह से उसे खाना ना खाना एक बराबर है |

कीटाणु फैलना शुरू हो जाते है
फलों में जैसे ही कोई धारदार हथियार चाक़ू लगता है तो उसमें कीटाणु फैलना शुरू हो जाते है जो कटे हुए फल नहीं खाने चाहिए इस बात का बड़ा उदहारण है |

रंग बदलता है
आप जब भी किसी फल को काटेंगे तो इस बात पर गौर करेंगे की फल का रंग अपने आप बदलने लगता है ऐस इसलिए होता है क्योंकि फलों के अंदर पाएं जाने वाले पोषक तत्व कम होने लगते है |



0 Comments