Others

लोगों को आसानी से सफल क्यों नहीं मिलती, ...

R

| Updated on May 11, 2023 | others

लोगों को आसानी से सफल क्यों नहीं मिलती, लोग सफल क्यों नहीं हो पाते ?

2 Answers
561 views
G

@ghanshyamsonwani6317 | Posted on April 8, 2019

जीवन में सफलता को पाना कठिन नहीं है बशर्ते आप उसकी कीमत देने को तैयार हो. अक्सर जिंदगी से हम पाना तो बहुत कुछ चाहते है पर बदले में जिंदगी को देने में कमी कर देते है. लोग असफल इसलिए होते है क्योकि लोगो के पास स्पष्ट विज़न नहीं है और अगर है भी तो वे अपने विज़न के प्रति स्पष्टता नहीं है, जो उनके असफल होने का सबसे बड़ा कारण बनती है. आधी जंग इंसान जब जीत जाता है जब वह अपने उद्देश्य अपने विज़न को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है एकाग्र है जिसका उदहारण अर्जुन का तोते की आँख को देखना है.

लोग किसी भी चीज़ को बहुत जल्दी पाना चाहते है उनमे धैर्य की कमी है जरा सी रुकावट परेशानी आने पर वो घबरा जाते है.
लोग इस मामले में भी स्पष्ट नहीं है की वह सफलता का अर्थ अपने जीवन में क्या समझते है अक्सर लोग सफलता को पैसे पोजीशन रुतबा समाज में उनकी पहचान आदि बातो सफलता को के रूप में देखते है.

अधिकतर लोग दुसरो को देखकर वैसा बनना चाहते है पर आप क्या हो ? क्यों हो ? किस लिए हो ? इस पर कभी काम नहीं करते. लोग बाहर जो हो रहा है उसे देखकर उसकी तरफ भागे जा रहे है पर यदि उनमे से किसी को रोकर जरा ये पूछे की "तुम क्यों" भाग रहे हो तो शायद इस प्रश्न का स्पष्ट उत्तर देना उसे मुश्किल होगा

सफलता बाहर की वस्तु नहीं है इसकी शुरुआत शुरुआत अंदर से होती है. "जंग के मैदान में हारने, गिरने वाले के पास एक मौका और होता है दोबारा उठ खड़े होने का, और फिर से लड़ने का और जितने का..पर जो मन से हर गया हो वो कभी जीत नहीं सकता."


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 10, 2023

लोगो क़ो आसानी से सफलता इसलिए नहीं मिलती है, क्योंकि लोग अच्छे से मेहनत नहीं करते है इसलिए उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। जितना शरीर क़ो कष्ट देंगे,कठोर परिश्रम करेंगे तभी हमें जीवन मे सफलता हासिल कर पाएंगे, कुछ लोग सोचते है कि बिना मेहनत किये सफलता मिल जाएगी लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता है।


जैसे -कुछ लोग आईएएस बनना चाहते है और कठोर परिश्रम भी नहीं करते है, ऐसे मे बिना मेहनत किये सफलता नही मिलती है।Loading image...

0 Comments