फेसबुक का नाम क्यो बदला गया? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


फेसबुक का नाम क्यो बदला गया?


18
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


फेसबुक ने सोशल मीडिया पर अपना एक अलग ही रूप दिखाता था.लेकिन अब इसका नाम चेंज करके मेटा (Meta)रख दिया गया है और गुरुवार के दिन 28 अक्टूबर को इस बात का ऐलान किया गया है!हमारे द्वारा यूज़ किए जाने वाले फेसबुक को केवल अब तक एक सोशल मीडिया कंपनी माना जाता था , वहीं मेटा फेसबुक एक सोशल टेक्नॉलजी कंपनी के रूप में जानी जायगी. फेसबुक की तरह कई ऐप अब मेटा फेसबुक ब्रैंड के नीचे दिखेंगे . इसका मतलब यह है कि हमारा फेसबुक अकाउंट पहले की तरह ही चलेगा . बस इसमें कई सारी कंपनियों को जोड़ कर एक बड़ी कंपनी Meta बना ली है!Letsdiskuss


9
0

');