पाकिस्तान मे अय्यारी फिल्म क्यों बेन की ...

S

| Updated on February 16, 2018 | Entertainment

पाकिस्तान मे अय्यारी फिल्म क्यों बेन की गए ?

1 Answers
741 views

@anitakumari1382 | Posted on February 16, 2018

जैसे ही शुक्रवार आता है तो सिनेमा देखने के प्रेमी सिनेमा हॉल मे लगने वाली फिल्म्स का इन्तजार करते है | वो फिल्म्स को देखने से लेकर उसको जानने मे काफी दिलचश्पी रखते है | ऐसे सिनेमा प्रेमी के लिए इस शुक्रवार फिल्म इंडस्ट्री ने "अय्यारी" फिल्म रिलीज़ की है | जो 16 feb शुक्रवार को रिलीज़ हुए है |

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ऐसी ढेर सारी फिल्में है जिनमें सीक्रेट सर्विस एजेंट्स तो बनते हैं लेकिन, उनके पकड़े जाने की स्थिति में उन्हें गोली मार देने से भी परहेज नहीं किया जाता। और इस तल्ख़ हकीकत से सीक्रेट एजेंट्स भी बखूबी परिचित होते हैं! बावजूद इसके देशभक्ति का जज्बा उनमें इस कदर भरा होता है कि वो हर जोखिम लेने के लिए तैयार रहते हैं!

निर्माता-निर्देशक के तौर पर वह अपने काम को लेकर खरे रहे हैं लेकिन, ‘अय्यारी’ को लेकर वह थोड़े से कंफ्यूज नजर आते हैं। ‘अय्यारी’ का मतलब ऐसा जासूस जो रूप बदलने में माहिर होता है।

अय्यारी’ की कहानी शुरू होती है कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेई) और मेजर जय बख्शी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की नोकझोंक से। यह दोनों इंडियन आर्मी के लिए काम करते हैं लेकिन, हालात कुछ ऐसे हो जाते हैं कि जय अचानक से दिल्ली से गायब होने की कोशिश में लग जाता है।

अय्यारी फिल्म को पकिस्तान मे बेन कर दिया गया है | क्योकि इस फिल्म मे पकिस्तान की आर्मी मे भ्रष्टाचार दिखाया गया है और उनकी नकारात्मक छवि को प्रस्तुत किया गया है | इसलिए यह फिल्म पकिस्तान मे बेन की गए है |


Loading image...


0 Comments