Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

@letsuser | पोस्ट किया |


क्या मंत्री बदलने से देश की कार्यप्रणाली बदलेगी?


6
0




Occupation | पोस्ट किया


क्या मंत्री बदलने से देश की कार्यप्रणली बदलेंगी , आइये जानते है, कि देश का मंत्री बदलने के बजह लोगों कि सोच बदले, अगर हम देश का मंत्री बदलकर क्या करेंगे कुछ नहीं बदलेगा, अगर कुछ बदलना है तो देश मे बढ़ रहे अपराध, रेप, बहु बेटियों दहेज़ प्रथा ये सब मे पाबंदी लगाने से ही हमारे देश की कार्यप्रणाली बदलेंगी I हमारे देश मे रोज़ लड़कियो के साथ बलत्कार के केस आ रहे उन पर सख्त कारवाही की जाये, ऐसा करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए I और जो लोग दहेज़ प्रथा के लिए बहुओं को मरते -पीटते है, उन पर अत्याचार करते है उनको भी जेल के सालखो के अंदर किया जाये ऐसे लोगों सख्त सजा दे जिससे हमारे देश की कार्य प्रणाली बदलेंगी मंत्री बदलने से कुछ नहीं होने वाला लोगों को सोच बदलने की जरूरत है और देश के लिए कुछ करने की सोचे I और जो बच्चे गरीब है, उनके पास पैसे नहीं है उनके लिए देश के मंत्री जी से निवेदन है कि उन बच्चो के लिए अच्छी कोचिंग क्लास निशुल्क खुलवाए ताकि बच्चो कि पढ़ाई अच्छे हो सके, और वह पढ़ाई -लिखाई करके एक अच्छी नौकरी कर सके और देश का नाम रोशन करे I हमें देश मे हो रहे महिलो केसाथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठानी है एक साथ महिला संगठन बनाकर अत्याचार को लेके एक रैली निकाली जाये जिससे महिलाओ को इंसाफ मिले

Letsdiskuss

Image Source Google


4
0

');