अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने बताया की वह अब चीन के साथ मिलकर चाँद पर जीवन की खोज करेगा| अब नासा चीन के साथ मिलकर काम करने जा रहा हैं, चीन और नासा की सांझेदारी अब चाँद पर कॉलोनी बनाने और गहरे अंतरिक्ष के अन्य रहस्यों की तलाश करने की कोशिश में जुट गया हैं|
आपको बता दे की चीन ने यान चांग-4 यान को कुछ समय पहले ही चन्द्रमा के दूसरी तरफ उतारा था, और अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने पिछले महीने यान चांग-4 से भेजे जाने वाले डाटा को खंगालने की संभावना पर चर्चा की, साथ ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा की वह चंद्रमा पर वापसी के लिए एक बार फिर अपनी नयी योजना बना रहे है। साथ ही ऐसा करनेव से धरती पर हमे चंदमा के आस पास की सभी गतिविधिओयो का सही ज्ञान मिलेगा ताकि हम ठीक तरह से कोई योजना मिल पाएं|
साल 2020 तक नासा ने चन्द्रमा तक जाने के लिए रोबोट मिशन की शरुआत करने का फैसला किया हैं, जिससे हम चंद्रमा पर सभी संसाधनों के बारे में गहराई तक अध्ययन कर पाएं| साथ ही इस बात का अंदाजा भी लगा पायें की इंसानों की लगातार मौजूदगी के लिए इस सतह को तैयार करने के साथ ही वहां पर उपलब्ध ऑक्सीजन और भविष्य के यानों के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल करना ठीक होगा या नहीं।