विद्युत धारा को किस यंत्र से मापा जाता ह...

P

| Updated on July 10, 2021 | Education

विद्युत धारा को किस यंत्र से मापा जाता है ?

1 Answers
974 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 10, 2021

विधुत धारा को एंपियर के माध्यम से मापा जाता हैं, परिपथ में विद्युत धारा मापने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग करते हैं उसे आमीटर कहते हैं I 1 एंपियर धारा किसी चालक के एक सेकंड में प्रवाहित एक कूलाम आवेश की मात्रा होती है I लेकिन अब जमाना आधुनिक हो गया है, और हमारे उपकरण भी आधुनिक हो गए, तो ज्यादातर डिजिटल अमीटर या डिजिटल मल्टीमीटर का यूज़ करते हैं I आप डिजिटल मल्टीमीटर सें धारा नहीं बल्कि वोल्टेज प्रतिरोध विद्युत धारिता और भी बहुत सी इलेक्ट्रॉनिक सें संबंधित चीज़ माप सकतें हैँ I सबसे अच्छी और बड़ी बात यह है की इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सुरक्षित हो गया है I एक महत्वपूर्ण जानकारी है कि धारा मापने क़े लिए अमीटर या मल्टीमीटर क़ो श्रेणी क्रम में जोड़ते हैं, जबकि वोल्टेज मापने क़े लिये मल्टीमीटर क़ो समातर क्रम में लगाते हैं ILoading image...
0 Comments