भारत में महिला क्रिकेट आईपीएल कब से शरू ...

| Updated on February 26, 2019 | Sports

भारत में महिला क्रिकेट आईपीएल कब से शरू होने वाला है ?

1 Answers
672 views

@ramjitakediya9373 | Posted on February 26, 2019

भारत में महिला क्रिकेट आईपीएल कब से शुरू होने होने वाला है इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से खबर पता चली है कि अब भारत में भी जल्दी ही महिला क्रिकेट आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है | अगर ऐसा होता है तो यह एक बहुत अच्छा कदम साबित होगा महिलाओं और पुरुषों को एक स्तर पर लाने का, क्योंकि भारत जैसे देशों में क्रिकेट मात्र एक खेल नहीं है बल्कि यह लोगो की भावनाये है |


Loading image...

(courtesy - MensXP)

हाल ही में मुंबई के वानखेड़े में आयोजित महिला क्रिकेट मुक़ाबले में मैच को देखने के लिए बहुत कम मात्रा में दर्शक पहुंचे थे, इसलिए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया की आने वाले सभी मैचों का आयोजन शाम को 7 बजे से करवाया जा सकता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मैच देखने आ पाएं और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ा सकें |

Loading image... (courtesy -photoartinc )

इस पूरी स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने कहा की यह बिलकुल सही समय है जब भारत में आईपीएल का आयोजन होना चाहिए जिससे खिलाड़ियों का मनोबल तो बढ़ेगा ही लेकिन दर्शकों को भी पुरषों के साथ - साथ महिलाओं को उत्साह बढ़ाना चाहिए यह बात समझ आएगी |

0 Comments