क्या उँगलियों की बनावट से जान सकते हैं अपना भविष्य ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ajeet Raturi

Chef (REDFORT CHINA BEIJING ) | पोस्ट किया | ज्योतिष


क्या उँगलियों की बनावट से जान सकते हैं अपना भविष्य ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


ज्योतिष शाश्त्र में किसी भी व्यक्ति की कुंडली को देख कर उसके भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी बताई जाती है, वैसे ही हस्तरेखा ज्योतिष में भी व्यक्ति के चरित्र, उसके काम और कई चीज़ों की जानकारी दी जाती है | आप जानना चाहते हैं कि उँगलियों की बनावट किस तरह आपका भविष्य बता सकती है | आइये आज आपको इस बात की जानकारी देते हैं |


पहले तो आपके सवाल का जवाब है, हाँ! मानव की उँगलियों कीबनावट भी उनका भविष्य बताती हैं | देखतेहैं कैसे -

- हमारे एक हाथ में 1 अंगूठा और 4 उंगलियां होती है | सबसे पहली उंगली तर्जनी, दूसरी मध्यमा, तीसरी अनामिका और चौथी उंगुली कनिष्ठा कहलाती है | जिस व्यक्ति की ऊँगली अधिक लंबी होती है ऐसे व्यक्ति दूसरों के काम बार-बार हस्तक्षेप करते हैं |

Letsdiskuss (Courtesy : Patrika )

- जिन लोगों की उंगलियां पतली होती है ऐसे व्यक्ति बहुत चालक होते हैं और ऐसे लोग अपना काम कोई भी काम हो वो चालाकी से ही पूरा करते हैं |

- जिन लोगों को उंगलियां बहुत छोटी होती हैं ऐसे व्यक्ति समझदार होता हैं । ऐसे लोग अपना हर काम पूरी धैर्यता से करते हैं |

- जिनकी पहली ऊँगली बड़ी होती है वो व्यक्ति तानाशाही और मनमौजी किस्म के होते हैं | ऐसे लोह किसी से मतलब नहीं रखते |

(Courtesy : HindNews24x7 )

- जिन लोगों के उँगलियों के बीच कुछ जगह बने तो ऐसे लोग बहुत ही खर्चीले होते हैं | उनके हाथ में पैसा टिकता नहीं है |

- जिस व्यक्ति की छोटी ऊँगली टेड़ी होती है वह व्यक्ति बेमान होता है, और ऐसे व्यक्ति में धीरज नाम की चीज़ नहीं होती |

आगे पढ़ें.....


1
0

');