दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा ...

| Updated on February 15, 2018 | News-Current-Topics

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा को क्यों देना पड़ा इस्तीफा ?

1 Answers
756 views
R

@rinkisingh6776 | Posted on February 15, 2018

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार शाम इस्तीफा दे दिया | हलाकि इसके पहले जुमा की पार्टी एएनसी ने उन्हें उनका पद छोड़ने या फिर गुरुवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को कहा था। अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) का दबाव आखिरकार काम आया और जैकब जुमा ने कल राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।


जुमा ने अपने इस्तीफे से पहले सरकारी टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित किया जिसमें उन्होंने पार्टी द्वारा किए गए बुरे बर्ताव का जिक्र किया। नौ वर्षीय कार्यकाल के दौरान अनैतिक व्यवहार तथा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे जुमा ने कहा कि "एएनसी द्वारा उन्हें इस्तीफे के लिए कहना अनुचित था, मेरे साथियों ने उचित तरीके से पार्टी प्रक्रिया का पालन नहीं किया"


जुमा वर्ष 1994 में सफेद अल्पसंख्यक शासन के अंत के बाद दक्षिण अफ्रीका के सबसे विवादास्पद नेता हैं। इनके कार्यकाल के दौरान अफ्रीका को आर्थिक मंदी और राष्ट्रीय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

0 Comments