भारतीय सिनेमा का इतिहास बहुत पुराना है, कला के साधन के साथ साथ ये मनोरंजन का भी एक संपूर्ण और अच्छा साधन है | और जब हम बात करते है बॉलीवुड की तो आपको बता की हाँ ये सच है कि बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मे डब है|
हालांकि बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी फिल्म है जो खुद में ऐतिहासिक कहानिया है जैसे मदर इंडिया, मुगले-आज़म, या हाल में ही आयी रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी और दीपिका पादुकोण की पद्मावती |
लेकिन बॉलीवुड की बदलती विचारधारा को देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की हाँ बॉलीवुड की अब ज्यादातर फिल्मे डब है|
टॉलीवूड से डब की गयी बॉलीवुड फिल्मे है -
- 2015 में बनी बाहुबली जो 2015 की सबसे हिट और कामयाब फिल्मो में से एक रही |
- 2018 में बनी रोबोट जो की टॉलीवूड फिल्म से ढब की गयी है |
- 2009 में बनी मगधधीरा जिसे तेलगु और तमिल भाषा से हिंदी में दब किया गया |
हॉलीवुड से बॉलीवुड में डब की गयी फिल्मे -
- अभिनेता गोविंदा की बहुचर्चित फिल्म क्योंकि मैं झूट नहीं बोलता भी हॉलीवुड की फिल्म Liar Liar से डब की गयी है |
- "मेरे यार की शादी है" इस बॉलीवुड फिल्म को भी हॉलीवुड की फिल्मMy Bestfriend's Wedding से डब किया गया है |