क्या बॉलीवुड फिल्में डब हैं?

I

| Updated on December 17, 2018 | Entertainment

क्या बॉलीवुड फिल्में डब हैं?

2 Answers
942 views
A

@amayrabadoni5574 | Posted on December 17, 2018

Loading image...
भारतीय सिनेमा का इतिहास बहुत पुराना है, कला के साधन के साथ साथ ये मनोरंजन का भी एक संपूर्ण और अच्छा साधन है | और जब हम बात करते है बॉलीवुड की तो आपको बता की हाँ ये सच है कि बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मे डब है|

हालांकि बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी फिल्म है जो खुद में ऐतिहासिक कहानिया है जैसे मदर इंडिया, मुगले-आज़म, या हाल में ही आयी रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी और दीपिका पादुकोण की पद्मावती |

लेकिन बॉलीवुड की बदलती विचारधारा को देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की हाँ बॉलीवुड की अब ज्यादातर फिल्मे डब है|

Loading image...
टॉलीवूड से डब की गयी बॉलीवुड फिल्मे है -

- 2015 में बनी बाहुबली जो 2015 की सबसे हिट और कामयाब फिल्मो में से एक रही |

- 2018 में बनी रोबोट जो की टॉलीवूड फिल्म से ढब की गयी है |

- 2009 में बनी मगधधीरा जिसे तेलगु और तमिल भाषा से हिंदी में दब किया गया |

हॉलीवुड से बॉलीवुड में डब की गयी फिल्मे -

- अभिनेता गोविंदा की बहुचर्चित फिल्म क्योंकि मैं झूट नहीं बोलता भी हॉलीवुड की फिल्म Liar Liar से डब की गयी है |

- "मेरे यार की शादी है" इस बॉलीवुड फिल्म को भी हॉलीवुड की फिल्मMy Bestfriend's Wedding से डब किया गया है |
0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on June 21, 2019

आज के समय में बॉलीवुड बहुत मायनों में बदल चुका है जैसे हमारे बॉलीवुड में आने वाली 60 % फिल्में अब सच्ची घटनाओं पर आधारित बायोपिक ही बनती है और बची खुची फिल्मों में या तो कहानी में कुछ कमी रह जाती है या फिर फिल्म में किरदारों का चुनाव सही ढंग से नहीं हुआ होता है, जिसके कारण फिल्म अधूरी - अधूरी लगती है |

Loading image...courtesy-WION
ऐसे में यह सवाल बिलकुल लाज़मी है कि क्या बॉलीवुड की सभी फिल्में डब है, क्योंकि बीते कुछ वर्षों में हमारी बॉलीवुड फिल्मों में कई कहानियां डब कर के ही फिल्में बनाई गयी है |



लेकिन जैसे ही हर सिक्के के दो पहलु होते है ठीक वैसे ही यहाँ भी सीधा - सीधा बॉलीवुड को यह कह देना कि यह सिर्फ डब फिल्में बनाता है ठीक नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड ने भी कई ऐसे फिल्में बनाई है जिनकी कहानियां खुद में एक मिसाल है जैसे मैरी कॉम, स्वदेश, दो बीघा ज़मीन |




यहाँ तक की कई लोग इस बात को जान कर भी हैरान होंगे की हमारी कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में भी है जो हॉलीवुड में रीमेक की गयी है | इसलिए आपके सवाल के अनुसार मैं आपसे सहमति नहीं रखता और मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड फिल्में डब है |





0 Comments