मोदी जी वाराणसी और गाजीपुर को कौन सी सौग...

S

| Updated on December 29, 2018 | News-Current-Topics

मोदी जी वाराणसी और गाजीपुर को कौन सी सौगात देने वाले हैं ?

1 Answers
596 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on December 29, 2018

वैसे तो हमारे प्रधान मंत्री का दुनिया में किसी भी जगह का दौरा करना कोई नई बात नहीं है | क्योकि अक्सर मोदी जी दुनिया के भ्रमण पर ही निकले होते हैं | अब हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शनिवार के दिन वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे।

इसी बीच मोदी जी वाराणसी और गाजीपुर वालों को 180 करोड़ रूपए की 15 परियोजना की सौगात दे रहें हैं | अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशियाई केंद्र सहित यह योजना जारी की गई | 98 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं की शुरुवात मोदी जी के हाथों से होगा।

बनारस में होने वाली परियोजनाएं :- (इनकी लागत लाख में)
- अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान
- हेरिटेज स्थलों पर मूलभूत सुविधा
- भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग सुदृढ़ीकरण
- हूकुलगंज-पांडेयपुर मार्ग का सतह सुधार कार्य
- साजन तिराहे से तेलियाबाग मार्ग
- भेलूपुर सोनारपुरा मार्ग का सतह सुधार
- वाराणसी आजमगढ़ मार्ग से रुपचंदपुर
- डुबकिया से जयरामपुर मार्ग
- कुवार से रामपुर मार्ग
- छित्तमपुर धरौहरा रजवाड़ी मार्ग
- लहरतारा से अकेलवा मार्ग
- कटहरगंज नियारडीह से हाजीपुर मार्ग
- महदा मंगोलपुर मार्ग से लालमन कोट
- पेंशन मैनेजमेंट स्कीम उद्घाटन
- कंट्रोलर कम्यूनिकेशन एकाउंट्स का उप कार्यालय

Loading image... (Courtesy : Hindustan )

0 Comments