भारत में स्टार्टअप के लिए सबसे अच्छा व्य...

A

| Updated on December 30, 2021 | Education

भारत में स्टार्टअप के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय क्या है?

3 Answers
369 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 29, 2021

कारोबार में होने वाले मुनाफे को देखते हुए भारत में हर कोई कारोबार करना चाहता है, लेकिन उचित जानकारी ना होने की वजह से बहुत से लोग कारोबार शुरू नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि कारोबार शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा रुपयों की आवश्यकता होती है। लेकिन ऐसा नहीं है भारत में बहुत से कारोबार ऐसे हैं जिन्हें जानकारी और टैलेंट के आधार पर भी शुरू किया जा सकता है। भारत सरकार भी कारोबार शुरू करने के लिए लोन की सुविधा दे रही है। कुछ कारोबार तो ऐसे हैं जिन्हें मात्र 20 से 30 हज़ार की लागत से भी शुरू किया जा सकता है। जैसे, ब्रेकफास्ट जॉइंट यह कारोबार ऐसा है जिसमें आप कारोबार को शुरू करते ही मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें नुकसान होने के भी आसार कम रहते हैं क्योंकि लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन पसंद होते हैं और उसके लिए कितनी भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। यदि आपके पास कम पैसे हैं और आप कम पैसों में कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आप ब्रेकफास्ट जॉइंट शुरू कर सकते हैं, जिसकी लागत कम से कम आती है।

Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 30, 2021

Loading image... व्यवसाय एक प्रकार का लेन-देन होता है जो व्यक्ति अपने द्वारा किसी भी काम को करने के लिए खुद की पूंजी को लगाता है और उससे प्रॉफिट कमाता है! आज के दौर में सभी को नौकरी मिलना असंभव है! इसलिए अधिकतर लोग अपने द्वारा ही व्यवसाय करते हैं और अपना जीवन चलाते हैं! एक व्यवसाय को करने के लिए हमें एक ऐसी सोच रखनी चाहिए! जिससे हमें फायदा हो जैसे कि हम कहीं पर भी किराने की दुकान खोल सकते हैं! अगर हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो हमें सरकार इसके लिए लोन भी देती है! क्योंकि किराने को सभी की जरूरत होती है!Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 30, 2021

कारोबार एक ऐसा व्यवसाय है जिसे करने के लिए सबसे पहले हमें उसमें पूंजी लगानी पड़ती है और फिर धीरे-धीरे करके हमारा व्यवसाय इतना आगे बढ़ जाता है कि उससे हमें बहुत लाभ होने लगता है लेकिन सबसे पहले हमें व्यवसाय करने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है और यदि हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो हम लोन लेकर छोटा सा व्यवसाय कर सकते हैं जिसमें केवल 20 से ₹30000 की लागत लगती है जैसे की हम ढाबा खोल सकते हैं और उसमें तरह-तरह के व्यंजन बना कर भेज सकते हैं क्योंकि लोगों को खाने का बहुत शौक होता है और हम अपने इस व्यवसाय को धीरे-धीरे करके आगे तक बढ़ा सकते हैं जिससे हमें लाभ होगा। और आप कम पैसों से स्टार्टअप कर सकते हैं और फिर बहुत आगे तक बढ़ सकते हैं।Loading image...

0 Comments