दुनिया का पहला स्वर्ण होटल वियटनाम की राजधानी हनोई मे खुला है। यह खिड़की, दरवाजे, कप, प्लेट, खाने के बर्तन सब कुछ सोने का है। 2 जुलाई को इस होटल का शुभारंभ हुआ है। इस होटल का नाम हनोई गोल्डन लेक है। यह एक फाईव स्टार होटल है जो 25 मंजिला बनाया गया है। इस होटल मे लगभग 400 कमरे है। होटल की बहरी दीवारो पर करीब 54 हजार वर्ग फिट गोल्ड प्लेडेट टाइल्स लगाई गई है। यहा के वर्करो का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है। और फर्नीचर और साज सज्जा मए भी सोने की कारीगरी ही की गई है ताकि स्वर्ण का अनुभव हो।
वाशरूम मे बाथ टब, सिंक, शोवर से लेकर सारी एक्सिसरिज गोल्ड की है । बेडरूम मे भी साज सज्जा गोल्डन ही की गई है। छत पर इनफीनीटी पूल बनाया गया है। यहा से हनोई शहर का खुबसूरात नजारा दिखता है। इस होटल को बनाने का काम 2009 मे शुरू हुआ था। इस होटल मे फ्लैटस भी बनाये गए है किसी को खरीदना है तो वह इसे खरीद सकता है। Loading image...