दुनिया का पहला स्वर्ण होटल कहाँ स्थित है...

S

| Updated on October 1, 2022 | Education

दुनिया का पहला स्वर्ण होटल कहाँ स्थित है, और इसके बारे में सबसे अच्छी विशेषताएं क्या हैं?

6 Answers
1,319 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on December 3, 2021

दुनिया का पहला स्वर्ण होटल वियटनाम की राजधानी हनोई मे खुला है। यह खिड़की, दरवाजे, कप, प्लेट, खाने के बर्तन सब कुछ सोने का है। 2 जुलाई को इस होटल का शुभारंभ हुआ है। इस होटल का नाम हनोई गोल्डन लेक है। यह एक फाईव स्टार होटल है जो 25 मंजिला बनाया गया है। इस होटल मे लगभग 400 कमरे है। होटल की बहरी दीवारो पर करीब 54 हजार वर्ग फिट गोल्ड प्लेडेट टाइल्स लगाई गई है। यहा के वर्करो का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है। और फर्नीचर और साज सज्जा मए भी सोने की कारीगरी ही की गई है ताकि स्वर्ण का अनुभव हो।

वाशरूम मे बाथ टब, सिंक, शोवर से लेकर सारी एक्सिसरिज गोल्ड की है । बेडरूम मे भी साज सज्जा गोल्डन ही की गई है। छत पर इनफीनीटी पूल बनाया गया है। यहा से हनोई शहर का खुबसूरात नजारा दिखता है। इस होटल को बनाने का काम 2009 मे शुरू हुआ था। इस होटल मे फ्लैटस भी बनाये गए है किसी को खरीदना है तो वह इसे खरीद सकता है। Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 3, 2021

(1) वियतनाम की राजधानी हनोई मे 2 जुलाई गुरुवार के दिन सोने के होटल का शुभारंभ किया गया है.यह दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल है. यहां के सारे दरवाजे , कप, टेबल, खिड़कियां, नल, वॉशरूम, खाने के बर्तन सभी सोने के हैं.Loading image...


(2) दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल है जिसका नाम डॉस हनोई गोल्डन लाके है . सोने के कप, टेबल,खिड़कियों से लेकर इस होटल के गेट तक सोने से बने हैं.

(3) दुनिया का यह फाइव स्टार होटल है . जो 25 मंजिल का बना हुआ है. इसके होटल के बाहर की दीवारों मे लगभग 54000 वर्ग फीट गोल्डन की टाइल्स लगाई गई हैं. जिनमें से 40 कमरे!

(4) सोने के होटल के वर्कर या उनके स्टाफ का ड्रेस कोड लाल और गोल्डन होता है .Loading image...

(5) यह बहुत ही खूबसूरत और अच्छा दिखाई देता है! इस होटल के अंदर एक बार भी है जो पूरे दिन खुला रहता है Loading image...

1 Comments
R

@rajnipatel6804 | Posted on December 3, 2021

दुनिया का पहला स्वर्ण होटल हनोई में स्थित है! इसका उद्घाटन 2 जुलाई को किया गया है! इस होटल को हनोई गोल्डन लेक नाम से जाना जाता है!

Loading image...
स्वर्ण होटल के मैनेजमेंट के कपड़ों का रंग लाल एवं गोल्डन रखा गया है!लाल और गोल्डन कपड़े पहन के वहां के स्टाफ काम करते हैं!

कमरों के फर्नीचर और कई ऐसे समान है जो गोल्डन की प्लेटिंग की गई है.और वॉशरूम में रखी सारी चीजें जैसे- बबाथटब, सिंक, शॉवर से लेकर सभी एक्सेसरीज गोल्डन की हैं!

सोने के होटल के छत पर इन्फिनिटी पूल बनाया है. जहां से सारा शहर दिखाई देता है.यहां की छत की दीवारों भी गोल्ड प्लेटेड ईंटें लगाई गई हैं!

फाइव स्टार होटल में क्लब भी बनाया गया है जो पूरे 24 घंटे खुला रहता है. इस बार में कसीनो और पोकर जैसे गेम भी खेले जाते हैं. जहां पर लोग खेल कर पैसे भी कमा सकते है!

यह बहुत ही आकर्षित और चमकदार दिखाई देता है, क्योंकि यह सोने का बना हुआ है!Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 3, 2021

दुनियां का पहला सोने का होटल डांस हनोई गोल्डन है । जो यह पहला होटल 24 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है इस होटल को बनाने के लिए करीब 11 साल का समय लगा हुआ है। इस होटल 25 फ्लोर है जिसमें से 400 कमरे हैं इस होटल में कप प्लेट से लेकर वॉशरूम में भी सब कुछ गोल्ड से बना हुआ है और इसके साथ-साथ इस होटल में फर्नीचर भी सोने के बने हुए हैं। तथा इस होटल में फैसिलिटी भी बहुत अच्छी शानदार है.।Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 3, 2021

दुनिया का पहला स्वर्ण होटल वियतनाम की राजधानी
हनोई मे स्थित है। वियतनाम होटल मे सारी चीजें स्वर्ण की बनी हुयी है, जैसे - टेबल, कुर्सी,खिड़कियां,नल, कप, प्लेट,चम्मच,सब कुछ सोने के होते है। वियतनाम होटल 2 जुलाई दिन गुरुवार को खुला है,यहाँ तक इस होटल मे जो भी गेट लगे है सब सोने के लगे हुए है। वियतनाम होटल 25 मंजिल का बनाया गया है तथा इस होटल मे कुल मिलाकर 400 रूम है। प्रत्येक रूम मे 54वर्ग फिट गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगी है, होटल मे काम करने वाले कर्मचारियो की ड्रेस कोड़ रेड और गोल्ड रखा गया है। इस होटल मे बेड सोफे फनीचर जितना सामान है सब पियोर गोल्ड़न का है।

Loading image...


प्रमुख विशेषताये :-

1.यह पूरी दुनिया का एक ऐसा होटल है जो पहली बार इस दुनिया मे सोने के होटल का निर्माण हुआ जिसका नाम डॉस हनोई गोल्डन लाके है।

Loading image...

2.बातरूम मे टाइल्स से लेकर शावर, बाल्टी, नल,जग,शीशा सब कुछ ओरिजिनल सोने का है।

3. होटल की छत पर इन्फिनिटी पूल बनाया गया है. यहां से हनोई शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। तथा होटल की छत पर गोल्ड प्लेट ईट लगी हुयी है यहाँ पर जो भी गेस्ट रुकते है वह छत पर फोटो खिचवाने के लिए आते है क्योंकि यहाँ की प्रमुख विशेषता गोल्ड प्लेट की ईटो की वजह यहाँ नज़ारा देखने लायक रहता है।

4.इस होटल मे एक रात का रुकने का किराया 75हज़ार रूपये है, यहाँ पर रूम का इतना चार्ज नहीं लगता बल्कि इस होटल की खूबसूरती देखने के लिए लोग आते है, क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहा पर लोग रुकने नहीं सिर्फ होटल का लुक देखने और फोटो खिचवाने के लिए आते है क्योंकि इस होटल हर कोना गोल्ड बना हुआ है।

5.इस होटल मे एक गेमिंग क्लब भी है आप चाहे तो गेम भी खेल सकते है गेम खेलने का कोई चार्ज नहीं लगता है लेकिन यहाँ पोकर,क़ासिनी गेम होते है अगर आप गेम जीतते है तो आपको पैसे भी मिलते है।

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 1, 2022

आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि दुनिया का पहला स्वर्ण होटल कहां पर खुला है। दोस्तों दुनिया का पहला स्वर्ण होटल वियतनाम की राजधानी हनोई में खुला हुआ है। इस होटल में पाई जाने वाली हर एक चीज जैसे की चम्मच, लोटा, ग्लास, प्लेट, खाली, टेबल आदि सभी चीजें सोने की बनी हुई है। इस होटल का शुभारंभ 2 जुलाई को किया गया है। इस होटल का नाम है डोल्से हनोई गोल्डन लेक है। इस होटल का गेट, दरवाजा सब कुछ सोने का बना हुआ है।यह होटल एक फाइव स्टार होटल है, इस होटल को 25 मंजिला बनवाया गया है।इस होटल का निर्माण 2009 में किया गया था।Loading image...

1 Comments