बॉलीवुड की ज़िंदगी हो या आम इंसान की ज़िंदगी विश्वाश और अंधविश्वास मानव जीवन में होता ही है | कहने को यह है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड पर हैं तो सभी इंसान , अभिनेता या अभिनेत्री सिर्फ तब तक जब तक वो बड़े परदे या फिल्म में उसके बाद वह आम इंसान ही है | इसलिए ऐसा जरुरी नहीं कि अभिनेता है या अभिनेत्री है तो अंधविश्वाशी नहीं हो सकते | बॉलीवुड में कुछ ऐसे ही स्टार्स हैं जो अंधविश्वाशी होने की गिनती में आते हैं |

(Courtesy : Google )
- अमिताभ बच्चन :-
वैसे तो बिग बी जिनके नाम से ही बॉलीवुड की पहचान मानी जाती है बॉलीवुड के शहंशाह, उनके बारें में कोई सोच नहीं सकता कि वह भी अंधविश्वाशी हो सकते हैं | परन्तु इस बात से आपको थोड़ी सी हैरानी जरूर होगी कि अमिताभ बच्चन कहीं-कहीं पर अन्धविश्वाश दिखा देते हैं |
बिग बी आज भी टीवी लाइव मैच नहीं देखते , अगर उनके घर वाले मैच देखते हैं तो वो दूसरे रूम में बैठ जाते हैं और स्कोर पूछते रहते हैं | उनको ऐसा लगता है कि उनके लाइव मैच देखने से टीम हार जाती है |
(Courtesy : andhrawatch )
- शाहरुख खान :-
फिल्म जगत के बादशाह शाहरुख खान जिनकी अपनी इतनी पहचान है कि उन्ही न तो किसी पर विश्वाश की जरूरत है और न ही अन्धविश्वास की | परन्तु इस बात से उनके फेन्स हैरान हो सकते हैं कि शाहरुख खान भी अंधविश्वासी है | उनका यह विश्वास है कि 555 अंक उनके लिए शुभ है |
उनके फ़ोन नंबर में यह तीनो अंक शामिल है यहां तक की उनके सारे स्टाफ के फ़ोन नंबर में भी यह अंक शामिल हैं, इतनी ही नहीं उनकी कार के नंबर में यह अंक जरूर मिलेगा |
(Courtesy : Moneycontrol )
- सलमान खान :-
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान जो आज भी अपने लुक और अपने नाम से जाने जाते हैं | वह भी थोड़े से अंधविश्वासी हो सकते हैं | वैसे इसको अन्धविश्वास कहना किसी हद तक सही नहीं है | सलमान खान की फिल्में फ्लॉप होने के बाद उनके पिता सलीम खान ने उन्हें हाथ में पहनने के लिए एक ब्रेसलेट दिया | नीले रंग का एक फ़िरोज़ा , जैसे ही सलमान ने उसको हाथ में पहना वैसे ही उनकी फिल्में हिट होने लगी | तब से उन्होंने फ़िरोज़ा को हाथ से उतारा ही नहीं | इतना ही नहीं उनके जितने भी फेन्स है सबके हाथ में फ़िरोज़ा जरूर मिलेगा |
(Courtesy : DesiMartini )
- अक्षय कुमार :-
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार , जो अपने प्रदर्शन और अपने फिटनेस के लिए मशहूर हैं , वह भी अंधविश्वाशी की गिनती में आते हैं | जैसे ही अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज़ होने वाली होती है, वो बाहर कहीं घूमने चले जाते हैं | उन्हें ऐसा लगता है कि उनके रहने पर अगर फिल्म रिलीज़ होती है तो वह फिल्म अच्छा व्यापार नहीं करती |
(Courtesy : sachchikhabar )
ये कुछ बॉलीवुड हस्तियां हैं, जो अंधविश्वाशी होने की गिनती में आते हैं |