हाल ही में आयी फिल्म "सोनू के टीटू की स्वीटी " से कार्तिक आर्यन ने दर्शको का मन मोहः लिया था और साथ ही इस फिल्म ने 100 करोड़ तक की कमाई भी कर ली थी, आपको बता दे की सोनू के टीटू की स्वीटी एक ऐसी फिल्म हैं जिसे योंग्सटर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया और सराहा| फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था की शायद यह फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएगी , लेकिन सिनेमा घरो में आते ही फिल्म सुपर डुपेर हिट हुई और दर्शको ने इसे बहुत सराहा|
एक बार फिर से कार्तिक आर्यन सबके दिलो पर राज़ करने के लिए अपनी नयी फिल्म के साथ आ रहे हैं जिसका नाम हैं 'लुका छुपी'| और सभी मेकर्स का कहना हैं की यह फिल्म भी योंग्सटर्स को बहुत पसंद आने वाली हैं, और आपको बता दे की फिल्म "लुका छुपी " का ट्रेलर लांच हो गया हैं जिसमें कार्तिक आर्यन के अपोजिट लीड रोले में कृति सेनन नज़र आने वाली हैं , और ट्रेलर को देख कर समझ आता हैं की इस फिल्म में कार्तिक और कृति की शादी के बीच में बहुत धमाल मचने वाला हैं, लेकिन शादी में धमाल नहीं कुछ बवाल मच जाता हैं|
इस फिल्म का ट्रिलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया और इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया हैं| इसके अलावा इस फिल्म में आपको अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक देखने को मिल सकते हैं| अब यह तो फिल्म आने के बाद पता चलेगा की इन दोनों की शादी ने दर्शको के दिल में कितना धमाल मचाया|