बॉलीवुड में देश भक्ति पर आधारित फिल्म कम बनती है, ये बात कुछ सही है, परन्तु इस बात को पूरी तरह सही कहना थोड़ा मुश्किल है | देश भक्ति फिल्म कम बनती है, इसका सबसे बड़ा कारण आप और हम जैसी आम जनता है, जो वर्तमान समय में ऐसी फिल्म देखना पसंद नहीं करती |
अगर कोई एक फिल्म देश भक्ति की हो और वहीं दूसरी और फिल्म रोमांस पर आधारित हो तो 100 में से 75 प्रतिशत लोग रोमांस फिल्म देखने जाएंगे न की देश भक्ति फिल्म | फिल्म निर्माता जो भी हो वो मन में देश भक्ति की भावना लिए फिल्म बना भी दे लेकिन अगर उसकी कमाई न हो तो ऐसी फिल्म कोई भी नहीं बनाएगा |

(Courtesy : Scroll.in )
बॉलीवुड में देश भक्ति फिल्म कम बनने को लेकर यामी गौतम ने मीडिया से इस बात को कहा | हाल ही में यामी गौतम और विक्की कौशल की फिल्म "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" रिलीज होने वाली है | इसकी रिलीज़ तारीख 11 जनवरी रखी गई है | अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रेडिओ स्टेशन पहुंचे यामी और विक्की कौशल और वहाँ पर यामी गौतम ने कहा कि "भारतीय फिल्म उद्योग में देशभक्ति से प्रेरित फिल्में कम बनती हैं" |
ऐसा नहीं है, यामी जी आप इसलिए ऐसा कह रही हैं क्योकि आपने अभी जिस फिल्म में काम किया है, उसमें आपको देश भक्ति की भावना जागृत हुई है | यामी ने कहा कि "हम वैसे भी देशभक्ति से प्रभावित कम ही फिल्में बनाते हैं, इसलिए लंबे समय बाद दर्शक इस तरह की फिल्म देखेंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है, हमें वास्तव में उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी"
ये भी इसलिए कहा क्योकि वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थी | अगर वो "सनम रे" जैसी रोमांटिक फिल्म के लिए आती तो क्या ऐसा कहती ? बिलकुल नहीं कहती , इसलिए ये सब बातें सिर्फ फिल्मों तक ही सिमित हैं |
(Courtesy : India.com )