Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया | खेल


किस वजह से दुनिया में हर किसी की पहली पसंद विराट कोहली हैं ?


1
0




amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया


भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को कौन नहीं जानता है, आत्मविश्वास से परिपूर्ण क्रिकेट जगत के चमकते हुए सितारों में से एक माने जाने वाले विराट कोहली मात्र एक सम्पूर्ण बल्लेबाज़ नहीं है बल्कि वह एक आदर्श इंसान भी है | यही वजह है की क्रिकेट जगत की दुनिया के अलावा भी उन्हें पूरी दुनिया में क्रिकेट जगत की पहली पसंद समझा जाता है |



Letsdiskuss (courtesy-pinkvilla)


आपको बता दें की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज शेन वॉर्न ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी काफी पसंद है और वह उनके बड़े प्रशंसक भी हैं | साथ ही शेन वॉर्न ने यह भी कहा कि विराट कोहली सबसे बड़ी खासियत है कि वह जो कुछ भी महसूस करते हैं, उसे तभी बोल देते है|



(COURTESY-CHOTUNAI)



शेन वॉर्न ने बताया वह बहुत रीयल लाइफ में बहुत भावुक है, यही वजह है की वह कभी कभार मैदान पर भी वह थोड़े भावुक हो जाते हैं, और यही वजह है कि पूरी दुनिया उन्हें पसंद करती है | क्रिकेट के बाकी खिलाड़ियों का भी यही मानना है कि वह बहुत ईमानदार है इसलिए इस समय टीम के के लिए वह सबसे बेहतरीन लीडर है |


भारतीय महिला क्रिकेट टीम में 'लेडी विराट' कौन है ?



0
0

');