कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट चेहरे को नुक्सान ...

R

| Updated on December 14, 2022 | Health-beauty

कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट चेहरे को नुक्सान पंहुचा सकते है?

5 Answers
837 views
P

@poojamishra3572 | Posted on July 13, 2019

आजकल की चमक धमक लाइफस्टाइल में हर कोई खुद को खूबसूरत दिखाने की होड़ में लगा हुआ है जिसके लिए हम इनर खूबसूरती नहीं बल्कि चेहरे की खूबसूरती पर ज्यादा ध्यान देते है, ऐसे में इस बात को जानना बेहद जरुरी है की कौन सा मेकअप आपकी त्वचा के लिए सही है और कौन सा नहीं |


Loading image...courtesy-YouTube


वैसे भी आजकल सभी लोग अपनी त्‍वचा की देखभाल को लेकर काफी सजग रहते हैं, जिसके लिए आप सैलून या फिर कई ब्‍यूटी व स्किन केयर प्रॉडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं। यहाँ तक की कई अध्ययनों में पता चलता है कि यह उत्‍पाद कार्सिनोजेनिक होते हैं। इसके अलावा, यह कॉस्‍मेटिक उत्‍पाद व मेकअप आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और त्‍वचा संबंधी कई समस्‍याओं का कारण बनते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौन से ब्‍यूटी उत्‍पाद हैं, जो आपकी त्‍वचा के लिए नुकसानदाय‍क हो सकते हैं।

Loading image...courtesy-Jawa Pos




- लिपस्टिक -
रोजाना लिपस्टिक आपके होंठों की नमी को सोखती है। जबकि, इसके बजाय लिप बाम बेहतर हैं। इसके अलावा, अगर आप रोजाना लिपस्टिक लगाना पसंद करते हैं, तो आप होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप-बाम का इस्तेमाल करें। आपको बता दें की रोज़ाना लिपस्टिक लगाने से होठों पर काली परत चढ़ने लगती है इसलिए होठों के लिए लिप बाम बिलकुल ठीक है |

Loading image...courtesy-Content Beauty & Wellbeing



- पाउडर -
टैल्कम पाउडर में सिलिकेट टाल्‍क जैसे रासायनिक तत्व होते हैं। यह फेफड़ों में एलर्जी और संक्रमण का कारण भी बनता है। टाल्‍क नमी को अवशोषित करता है इसलिए आप पसीने से बचने के लिए टैल्कम पाउडर का उपयोग करते हैं। इसलिए कहा जाता है कम से कम तेलके पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए |



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 29, 2022

आज के समय में लोग अपने आप को अधिक से अधिक खूबसूरत बनाने में लगे हुए हैं उन्हें लगता है कि बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके हम खूबसूरत हो सकते हैं मगर उन्हें यह नहीं पता होता है कि बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट कई तरह के केमिकल से मिलकर बने होते हैं जो आपकी स्किन को हानिकारक पहुंचा सकते हैं आइए जानते हैं कि बाजार में मिलने वाले कौन-कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

जैसा की लिपस्टिक यदि कोई व्यक्ति रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करता है तो उसके होंठ काले पड़ जाते हैं क्योंकि लिपस्टिक में केमिकल मिला होता है। जो आपकी होठों को खराब कर देता है इसलिए आप रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल ना करें।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 11, 2022

ब्यह यूटी प्रोडक्ट्स जिसमे सल्फेट्स मौजूद रहते हैं यह फोमिंग इफेक्ट के लिए डाले जाते हैं। ये प्रोडक्ट वैसे तो स्किन को साफ करने का दावा करते हैं, लेकिन यह अधिकतर स्किन की ड्राईनेस और इरिटेशन का कारण बन सकते हैं। कॉस्मेटिक्स में इस्तेमाल होने वाले सबसे आम सल्फेट्स हैं SLS और SLES, ये दोनों ही स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते है और इससे कई तरह के रिएक्शन भी हो सकते है।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 13, 2022

वैसे तो मेकअप हमारे ब्यूटी को बहुत ही अच्छा लुक देते हैं। किंतु रोजाना हाई प्रोडक्ट मेकप का यूज करने से हमारी स्किन खराब भी हो सकती है। क्योंकि जब हम अपने फेस पर कोई भी क्रीम का उपयोग करते हैं तो हमारी स्कीन भारी हो जाती है और वह अच्छे से सांस नहीं ले पाती है जिसके कारण उसमें पिंपल्स भी आने लगते हैं। इसीलिए हमें स्किन को हमेशा नॉर्मल ही रखना चाहिए और कभी-कभार ही मेकअप का यूज करना चाहिए। रोजाना ओठ पर लिपस्टिक लगाने से हमारी ओठ काली पड़ जाती है इसीलिए हमें हमेशा ओठ पर लिप बाम का या बोरोप्लस का यूज़ करना चाहिए।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 13, 2022

दोस्तों सुंदर दिखाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं और कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदते हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से चेहरा तो सुंदर दिखता है लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट से नुकसान भी होता है ऐसे में कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं यह हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे। ब्यूटी प्रोडक्ट में जो सल्फेट्स मौजूद होते हैं वह केवल इफेक्ट के लिए उन ब्यूटी प्रोडक्ट में डाले जाते हैं। स्किन साफ-सुथरी और ग्लोइंग दिखे। इनसे स्किन ड्राई होती है कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट में उपयोग होने वाले सल्फेट्स आम है SLS और SLES ये दोनों हीं ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन के लिए नुस्कानदायक है ब्यूटी प्रोडक्ट से बहुत से रिएक्शन होते है।
Loading image...

0 Comments