किस बायोपिक फिल्म के लिए कंगना रनौत ने 2...

A

| Updated on March 25, 2019 | Entertainment

किस बायोपिक फिल्म के लिए कंगना रनौत ने 24 करोड़ रूपए फीस ली ?

1 Answers
1,115 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 25, 2019

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनने के सिलसिले ने और तेज़ी से रफ़्तार पकड़ ली है, अब बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी queen कंगना रनौत भी एक बायोपिक फिल्म में नज़र आने वाली है और सूत्रों की मानें तो जिसके लिए उन्हें24 करोड़ रूपए फीस दी गयीहै |


Loading image...


(courtesy-India Today)

कंगना रनौत अपनी किसी न किसी बात से चर्चा का सुपर हिट विषय बनी रहती है लेकिन दिनों उनके साह्राचा में आने की यह वजह बताई जा रही की वह जयललिता की बायोपिक फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपये फीस ऑफर की गई है , और इस फिल्म में कंगना का बेहद अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाती हुई दिखेगी |

Loading image... (courtesy-filmfare)

बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से साल 2017 में टॉप पर प्रियंका चोपड़ा का नाम था, और ठीक साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने अपना नाम इस हिट लिस्ट में ड़ाल दिया , लेकिन साल 2019 में कंगना रनौत सबको पीछे करते हुए सबसे महंगी अभिनेत्री की लिस्ट में अपना नाम टॉप पर कर लिया है |

Loading image... (courtesy-Northeast Today)

आपको बता दें की कंगना की आने वाली फिल्म जिसमें वह जयललिता के किरदार में नज़र आएगी, उसका फिल्म को थालाइवी नाम से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा और इसके साथ ही इस फिल्म को हिंदी के साथ - साथ तमिल भाषा में रिलीज किया जायेगा |

यह भी पढ़े - क्या बॉलीवुड में अब बायोपिक फिल्में ही बनेगी

0 Comments