वर्तमान समय मे क्या प्रतियोगिता परीक्षा एक मजाक बन कर रह गए है ,बताइये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया |


वर्तमान समय मे क्या प्रतियोगिता परीक्षा एक मजाक बन कर रह गए है ,बताइये ?


4
0




| पोस्ट किया


बिल्कुल बन गया है मज़ाज लोग मज़ाक बना के रख दिए ये गड़बड़ी ऊपर से नहीं है जो लोग निचे के कार्यकर्त्ता है वो बच्चों के भविष्य से खेल रहे हैं कुछ पैसा कमाने के चक्कर में वो बच्चों के और विद्यार्थियों के जीवन को जी मज़ाक बना लिए हैं ।



3
0

Occupation | पोस्ट किया


जी हाँ बिल्कुल वर्तमान समय मे प्रतियोगिता परीक्षा एक मजाक बन कर रह गया है, क्योंकि आज के समय लोगो के बीच इतना ज्यादा कम्पटीशन हो गया है कि एक -दूसरे क़ो हारने के चक्कर मे बहुत सी परीक्षायों की तैयारी करते है जिसमे उनके अंदर सिर्फ एक ही चीज होती है वह एक -दूसरे क़ो हरा सके,इसलिए वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है जिस कारण से वर्तमान समय मे प्रतियोगिता परीक्षा एक मजाक बन चुकी है।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आपने बिल्कुल सही कहा वर्तमान समय में परीक्षा प्रतियोगिता एक मजाक बनकर रह गया है मजाक बनकर इसलिए रह गया है क्योंकि आज के समय में लोग परीक्षाओं मैं सफल होने के लिए नहीं बल्कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए परीक्षा दे रहे हैं लोगों की सोच इतनी गलत हो चुकी है कि वर्तमान समय में शिक्षा का कोई महत्व नहीं रह गया बस लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए एक से बढ़कर एक तरकीब लगा रहे हैं तथा सोच रहे हैं कि लोगों को नीचा कैसा दिखाया जाए। इसलिए शिक्षा का महत्व धीरे धीरे कम होते जा रहा है।

Letsdiskuss


1
0

');