वर्तमान समय मे क्या प्रतियोगिता परीक्षा ...

| Updated on June 19, 2023 | News-Current-Topics

वर्तमान समय मे क्या प्रतियोगिता परीक्षा एक मजाक बन कर रह गए है ,बताइये ?

3 Answers
793 views
A

@aashishupadhyay9234 | Posted on October 29, 2018

बिल्कुल बन गया है मज़ाज लोग मज़ाक बना के रख दिए ये गड़बड़ी ऊपर से नहीं है जो लोग निचे के कार्यकर्त्ता है वो बच्चों के भविष्य से खेल रहे हैं कुछ पैसा कमाने के चक्कर में वो बच्चों के और विद्यार्थियों के जीवन को जी मज़ाक बना लिए हैं ।


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 13, 2023

जी हाँ बिल्कुल वर्तमान समय मे प्रतियोगिता परीक्षा एक मजाक बन कर रह गया है, क्योंकि आज के समय लोगो के बीच इतना ज्यादा कम्पटीशन हो गया है कि एक -दूसरे क़ो हारने के चक्कर मे बहुत सी परीक्षायों की तैयारी करते है जिसमे उनके अंदर सिर्फ एक ही चीज होती है वह एक -दूसरे क़ो हरा सके,इसलिए वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है जिस कारण से वर्तमान समय मे प्रतियोगिता परीक्षा एक मजाक बन चुकी है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 18, 2023

आपने बिल्कुल सही कहा वर्तमान समय में परीक्षा प्रतियोगिता एक मजाक बनकर रह गया है मजाक बनकर इसलिए रह गया है क्योंकि आज के समय में लोग परीक्षाओं मैं सफल होने के लिए नहीं बल्कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए परीक्षा दे रहे हैं लोगों की सोच इतनी गलत हो चुकी है कि वर्तमान समय में शिक्षा का कोई महत्व नहीं रह गया बस लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए एक से बढ़कर एक तरकीब लगा रहे हैं तथा सोच रहे हैं कि लोगों को नीचा कैसा दिखाया जाए। इसलिए शिक्षा का महत्व धीरे धीरे कम होते जा रहा है।

Loading image...

0 Comments